Friday, Jul 18 2025 | Time 03:18 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


हत्या की कोशिश करने वाले अभियुक्त को सुनाई गई 7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

घटना के दो अभियुक्त सुनवाई के दिन हुए फरार, गैर जमानती वारंट जारी
हत्या की कोशिश करने वाले अभियुक्त को सुनाई गई 7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा
न्यूज़11 भारत

सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा सिविल कोर्ट में सहायक सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार की अदालत में बोलबा थाना कांड संख्या 10/2015 के तहत दर्ज दो बहनों की हत्या के प्रयास मामले की सुनवाई करते हुए ग्रोग्रेरी डुंगडुंग को 7 वर्ष की कठोर कारावास और 8 हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई गई. जुर्माना नहीं देने पर 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. इसी घटना के दो अन्य अभियुक्त वीरेन केरकेट्टा और लुइस केरकेट्टा सुनवाई के पहले फरार हो गए. कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में इन दोनों फरार अभियुक्त को सजा सुनाई जाएगी.

 

घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी लोक अभियोजन अमित श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 25 सितंबर 2015 को बोलबा थाना क्षेत्र के खंड पतरा टोली निवासी ख्रीस्ता बा और सिलबिया बा नामक दो बहनों के घर में घुस कर वीरेन केरकेट्टा, लुइस केरकेट्टा और ग्रोग्रेरी डुंगडुंग ने दोनो बहनों को जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद दोनों बहनों का रिम्स में इलाज हुआ, जिससे वे स्वस्थ हुई. इसके बाद इन दोनों बहनों ने अपने भाई रिमेजियुस बा के साथ बोलबा थाना में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तत्पश्चात तीनों अभियुक्त बेल लेकर जेल के बाहर निकले थे.

 


 

केस की सुनवाई के क्रम में तीनों अभियुक्त लगातार हरेक तारिख में कोर्ट पहुंचे. लेकिन आज जजमेंट के दिन सिर्फ ग्रोग्रेरी डुंगडुंग कोर्ट पहुंची अन्य दो अभियुक्त फरार हो गए. कोर्ट ने उपस्थित अभियुक्त ग्रोग्रेरी डुंगडुंग को सजा सुनाते हुए जेल भेजा और फरार अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. इसकी की सुनवाई के दौरान प्रभारी लोक अभियोजन अमित श्रीवास्तव ने अभियोजन पक्ष से कुल 11 गवाही हुई, जिसके आधार पर सजा सुनाई गई.
अधिक खबरें
सिमडेगा डीसी के जनता दरबार में आए 22 आवेदन, त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 7:24 PM

उपायुक्त कंचन सिंह ने समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन कर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। समाहरणालय के ग्राउंड फ्लोर पर मुख्य द्वार के पास टेबल-कुर्सी लगाकर लोगों की शिकायतों की सीधी सुनवाई की गई. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में बाल कल्याण समिति कार्यालय से अनाथ बच्चों को मिलने वाली सहायता

गजराज का आतंक: दहशत में जाग कर कट रही बानो के ग्रामीणों की रातें
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 2:28 PM

सिमडेगा के बानो प्रखंड में पिछले कई दिनों से गजराज का आतंक छाया हुआ है. हाथी भरी बरसात गांव में धमक कर लोगों को बेघर कर रहा हैं. ग्रामीण दहशत में रतजगा करने को विवश हैं. उजड़ा हुआ तहस-नहस घर, बरसात में भीगते लोग. बेतरतीब पेड़ पौधे और रौंदे हुए खेत. ये नजारा अब सिमडेगा के बानो प्रखंड की नियती बनती जा रही है. बानो का यह इलाका जंगली हाथियों का आतंक से थर्राने लगा हैं.

मौत का नाला: जान हथेली पर लेकर हर दिन स्कूल जाते हैं दर्जनों बच्चे
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 2:15 PM

क पुराने फिल्म का गाना याद आता है कि "हर कदम पर है कोई कातिल कहां जाए कोई" आज सिमडेगा के बानो प्रखंड के जामुड़सोया के बच्चों को खतरे उठाकर स्कूल जाते देख ये गाना बरबस जेहन में आ गया. देखिए किस तरह छोटे छोटे मासूम खतरे उठा कर स्कूल जाते हैं.

सिमडेगा में है महादेव का गुप्त धाम, घनघोर जंगल में विराजमान है महादेव
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 9:50 AM

सिमडेगा के सुदुर जंगलों में बाबा गुप्तेशवर का गुप्त धाम है. यहां पहाड़ों पर माता सती संग बाबा गुप्तेशवर विराजे हुए हैं. समय के साथ यहां का प्रकृति रूप से शिवलिंग बना हैं. यहां माता सती का कमाख्या रूप हैं. जहां हर मनोकामना पूरी होती है. माता सती को पूजा करने वाली सुहागने महिलाएं सदा सुहागन रहती हैं.

सिमडेगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स की समिति का हुआ विस्तार, मोतीलाल अग्रवाल बने अध्यक्ष
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 8:22 PM

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक रविवार को मोतीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति विस्तार, मनोनीत सदस्यों का चुनाव, साप्ताहिक बंदी सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में चार सदस्यों का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया. जिनमें सत्यनारायण प्रसाद, अनिल मंझरिया, सौरभ बंसल और शहजादा प्रिंस