न्यूज11 भारत
महागामा/डेस्क: डीएवी पब्लिक स्कूल, ऊर्जानगर, ईसीएल महागामा में सत्र 2025-26 के लिए छात्र-परिषद का गठन किया गया. विद्यालय संचालन में छात्र सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गठित इस परिषद में आदित्य कुमार जायसवाल और वैभवी कुमारी दोनों कक्षा-12वीं के क्रमशः हेडब्वाय और हेडगर्ल चुना गया. प्रीतम प्रीत मुर्मू एवं अनुष्का श्री (कक्षा-11वीं) को डिप्टी हेडब्वाय एवं डिप्टी हेडगर्ल की जिम्मेदारी सौंपी गई.
इसके अलावा क्षितिज कुमार, हर्षिता कुमारी, लक्की कुमारी, प्रकृति, खुस्तार, धृति सहित कई छात्र-छात्राओं को विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विद्यालय के प्राचार्य एसके श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र-परिषद विद्यालय के अनुशासित संचालन में अहम भूमिका निभाती है. यह परिषद छात्रों में नेतृत्व क्षमता, उत्तरदायित्व निर्वहन और चरित्र निर्माण के संस्कार विकसित करती है. यही छात्र भविष्य में राष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देंगे, यही इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है. परिषद के गठन में नितेश कुमार, विकास मिश्र, पी. चक्रवर्ती, चढून पांडेय, लिली कुसुम, संजय सिन्हा, आशिष मिश्र, डी. खान एवं अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा.