न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- नशा कोई भी हो हानिकारक होता है. फिर वो शराब हो या बीयर, अधिकतर लोग शराब की अपेक्षा बीयर पीना ज्यादा पसंद करते हैं. उन्हें लगता है कि वीयर में कम नशा है, बता दें कि बीयर में नशा भले कम हो पर शराब से भी ज्यादा खतरनाक साबित होता है. बीयर ज्यादा पीने से लोगों में बीमार पड़ने की संभावना बनी रहती है. बीयर में भले एल्कोहल कम रहता हो पर रोजाना बीयर पीना सेहत के लिए काफी हानीकारक साबित हो सकता है.
शराब की तुलना में बीयर इसलिए है
बीयर में सिर्फ कैलोरी होता है. एक बोतल व इससे ज्यादा पीते हैं तो इससे आपके शरीर में कैलोरी जमा होने लगता है, इसी से शरीर में मोटापा बढ़ने लगता है और वजन भी बढ़ने लगता है. यहि कारण है शायद बीयर पीने वाले लोगों का पेट अक्सर बाहर आने लगता है और इससे कई बीमारी होने की संभावना बढ़ने लग जाती है. जैसे ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज और हार्ट डिसीज शामिल हैं.
रोजाना बीयर पीने से इन बीमारी का बढ़ने का खतरा बना रहता है.
दिल की बीमारियों का खतरा,ब्रेन हैमरेज (दिमाग की नसों में स्ट्रोक की वजह से ब्लीडिंग), पाचन शक्ति खराब होना, हाई ब्लड प्रेश, लीवर डिसीज, शरीर में पोषण की कमी, याददाश्त में कमजोरी, कमजोर इम्यूनिटी, डिप्रेशन, एंजायटी आदि.