न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लोगों के बिल में GST charges, Amount charges जैसे कई charges देखे है, पर क्या कभी 'Cute charges' के बारे में सुना हैं? इस बात को लेकर आज कल सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट शेयर किया जारा रहा है कि यह Cute Charge आखिर होता क्या हैं.
दरअसल, इंडिगो की एक फ्लाइट ने यह चार्ज लगाया है, जिसको लेकर एक यूजर का सवाल है कि क्या लोगों से उनके क्यूट दिखने के लिए चार्ज वसूला जा रहा है, या उनका Aeroplane ही क्यूट हैं.
क्या होता है Cute charge?
बता दें कि इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर श्रेयांश सिंह नाम के यूजर का पोस्ट काफी वायरल हो रहा हैं. इसमें सिर्फ न केवल क्यूट चार्ज बल्कि एयर फेयर में इन्क्लूड होने वाले ‘Aviation Security Fee’ और ‘यूजर डेवलपमेंट फीस’ को लेकर भी सवाल किया गया हैं. इस बात को लेकर श्रेयांश ने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा है कि -‘तुम लोगों का ज्यादा हो रहा है अब.’
Common User Terminal Equipment के लिए होता है cute charge
श्रेयांश सिंह को रिप्लाई करते हुए Indigo ने कहा है कि Cute Charge असल में एयरपोर्ट पर इस्तेमाल किए गए कई Common Equipments के लिए लिया जाता हैं, साथ ही इनमें Metal Detectors, Echelons और अन्य जरूरी टूल्स शामिल होते हैं. उस बिल पर दिए गए Cute का फुल फॉर्म ‘Common User Terminal Equipment’ होता हैं.
यह बात यहां नहीं रुकी बल्कि कंपनी से आगे यह सवाल किया है कि क्या मेटल डिटेक्टर या अन्य सामान एयरपोर्ट की सिक्योरिटी का हिस्सा नहीं है या इनका खर्च सरकार द्वारा वसूले जाने वाले टैक्स से पूरा नहीं हो पाता हैं, जो इन्हें अलग से Customers की पॉकेट पर ट्रांसफर किया जा रहा हैं. इस बात को लेकर पूरे सोशल मीडिया पर बहस हो रही थी.