न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लंबे समय से चर्चाओं में आ रही फिल्म 'हेरा फेरी 3' एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार वजह बेहद खास हैं. फिल्म के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि बाबू भैया यानी परेश रावल एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार में वापसी कर रहे हैं.
परेश रावल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वे 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा होंगे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जो भी विवाद थे, सब अब खत्म हो चुके हैं. उन्होंने कहा "कंट्रोवर्सी कुछ नहीं हैं. जब कोई चीज इतने लोगों को पसंद आती है टो आपको और भी ज्यादा जिम्मेदार और सावधान होना पड़ता हैं. ऑडियंस का प्यार ही हमें मेहनत करने की प्रेरणा देता हैं." उन्होंने आगे कहा, “पहले भी आने ही वाला था, लेकिन सभी क्रिएटिव लोगों को थोड़ा फाइन ट्यून करना पड़ता हैं. प्रियदर्शन, अक्षय और सुनील हम सब सालों से दोस्त हैं. जरूरी है कि हम सब मिलकर मेहनत करें और ऑडियंस को वही मजा दें जो पहले दिया था.”
बता दें कि जब पहले खबर आई थी कि परेश रावल फिल्म से बाहर हो गए हैं, तो फैंस काफी नाराज़ हो गए थे. सोशल मीडिया पर उन्हें फिल्म में वापस लाने की मांग तेज हो गई थी. इसके बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप गुड फिल्म्स की ओर से परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा गया. परेश रावल ने उस समय सफाई दी थी कि जब स्क्रिप्ट और एग्रीमेंट का ड्राफ्ट ही नहीं मिला, तो फिल्म छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने साइनिंग अमाउंट के तौर पर मिले 11 लाख रुपये ब्याज सहित लौटा दिए थे. उनके वकील ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि स्क्रिप्ट जैसी जरूरी चीजें न मिलने के कारण ही परेश रावल ने फिल्म छोड़ी थी.
अब जब सारी गलतफहमियां दूर हो चुकी हैं, तो ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट फिर से चरम पर हैं. बाबू राव गणपतराव आप्टे उर्फ बाबू भैया एक बार फिर स्क्रीन पर लौट रहे है और यही खबर फैंस के लिए किसी बड़ी जीत से कम नहीं.