रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: सदर चाईबासा अंतर्गत खूंटा गांव में मंगलवार को ग्रामीण मुंडा सिकंदर बारी के अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ टीबी जागरूकता एवं टीबी मुक्त भारत अभियान से संबंधित एक बैठक किया गया, जिसमें टीबी के लक्षण, टीबी की निःशुल्क जांच एवं दवा, निक्षय पोषण योजना एंव टीबी से बचाव और उन्मूलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस बैठक में सहिया पार्वती बारी, ANM वैजयंती तियु, ANM सुजाता पूर्ती, सहिया साथी संयरी पूर्ती, ओमप्रकाश ठाकुर, DPPMC, भीष्म प्रधान, SDPS, आगस्ती प्रधान, STS, जितेंद्र कुमार, STLS शामिल हुए.