न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कहते है प्यार में सब कुछ जायज होता है पर प्यार जब हद से ज्यादा बढ़ जाए तब कुछ भी अच्छा नहीं होता. जब दो लोग एक-दूसरे से प्यार करते है तब उनके बीच लड़ाई, गुस्सा, रूठना-मानना सब होता हैं. ऐसे में अगर आपके पार्टनर का पोजेसिवनेस आपके प्रति ज्यादा बढ़ जाए तब मामला कुछ और ही हो जाता हैं. शक से हर रिश्ता खराब होता है और ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से सामने आया है, जहां शक के आधार पर एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को खौफनाक तरीके से मौत के घाट उतार दिया.
आइए जानते है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में दिल दहला देने वाली एक हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया हैं. कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिलक मैनाठेर में रहने वाली 20 वर्षीय सायरा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं हैवानियत तो पार हुई जब आरोपी ने युवती के शरीर के हर हिस्से पर चाकू से 40 से 45 बार वार किया, यहां तक की प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया गया.
सायरा शनिवार की शाम से लापता थी. रविवार सुबह उसका शव घर से महज 200 मीटर दूर मक्के के खेत में मिला. शव पर इतनी बर्बरता से हमला किया गया कि बाएं हाथ का मांस जंगली जानवर खा चुके थे. परिजनों ने बताया कि सायरा घास काटने खेत में गई थी, तभी यह हमला हुआ हैं.
क्या आया रिपोर्ट में?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस निर्मम हत्या की पूरी कहानी बयां कर दी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सायरा के शरीर पर लगभग 45 बार चाकू से वार किया गया और गला दबाने की कोशिश भी की गई लेकिन उसकी मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई. मौके से दरांती, चप्पल और घास बिखरी हालत में मिली है, जिससे साफ होता है कि सायरा ने जान बचाने के लिए संघर्ष किया था.
पुलिस ने इस मामले में गांव के युवक रफी को गिरफ्तार कर लिया हैं. एसएसपी सतपाल अंतिल के मुताबिक, आरोपी को शक था कि सायरा किसी और लड़के से बात करती हैं. जांच में सामने आया है कि एक महीने में दोनों के बीच 500 बार बातचीत हुई थी. शनिवार को इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और रफी ने सायरा को मौत के घाट उतार दिया. सायरा की मां शफीना ने केस दर्ज कराया हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि हत्या में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं. हालांकि पुलिस अभी केवल रफी को ही आरोपी मान रही हैं. रफी के पास से सायरा का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ हैं.
बता दें कि, सायरा के पिता हसन का निधन एक साल पहले हो गया था. उसका भाई बबलू केरल में नाई का काम करता है और वही परिवार का सहारा हैं. सायरा की मौत से पूरे गांव की महिलाओं में डर और गुस्से का माहौल हैं. एसएसपी ने पुष्टि की है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. मामला पूरी तरह प्रेम संबंधों में शक और असुरक्षा की भावना से जुड़ा है, जो इस वीभत्स हत्या की वजह बना.