न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Family और friends के साथ अगर आप भी घूमने का plan बना रहे हैं तो आपके लिए अगस्त का महिना बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है. इस बार अगस्त में लंबा weekend पर रहा है. इस वजह आप एक mini trip पर तो आराम से जा ही सकते है. बता दें कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी और इसके बाद 17 और 18 अगस्त को शनिवार और रविवार है और 19 अगस्त को राखी. वहीं अगर आप 16 अगस्त को छुट्टी ले लें तो आपके पास कुल 5 दिनों की छुट्टी हो जाएगी. इसलिए अगर आप 14 अगस्त को trip पर निकलते है तो आप 5 दिन किसी जगह घूम सकते है. आइए उन जगहों के बारे में जानते हैं जहां आप इस लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए जा सकते है.
Spiti Valley
स्पीती वैली बहुत ही खुबसूरत जगह है. स्पीती वैली खुबसूरत दिखने के साथ ही बेहद शांत जगह भी है. आपको यहां पर छोटी-बड़ी मोनेस्ट्री देखने के लिए मिल जाएगी. इसके साथ ही यह जगह अपनी प्राचीन संस्कृति के लिए भी बहुत ज्यादा मशहूर है. वहीं स्पीती ट्रेकिंग के लिए भी बहुत अच्छी जगह है.
Valley of Flowers
वैली ऑफ फ्लावर घूमने के लिए जुलाई से लेकर सितंबर का महीना परफेक्ट माना जाता है. वैली की खूबसूरती इस दौरान अलग ही लेवल पर होती है. इसके साथ ही इस जगह को यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट में दर्जा प्राप्त है. आपको इस घाटी में ढेरों किस्मों के फूल देखने को मिलेंगे.
Shillong
भारत की बेहद ही खूबसूरत जगहों में से शिलॉन्ग भी एक है. शिलॉन्ग का तापमान बहुत अच्छा रहता है. इसके साथ ही यह बहुत ही शांत जगह है. आप खुद को यहां घूमते हुए प्रकृति के बेहद करीब महसूस करेंगे. इसके साथ ही यहां के झरने और झील आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगे.
उदयपुर
राजस्थान का उदयपुर शहर घूमने के लिए बहुत ही खुबसूरत जगह है. यह शहर अपनी एतिहासिक झीलों और एतिहासिक जगहों के लिए बहुत मशहूर है. इसके साथ ही यहां का खाना बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट है. अगर आप फूडी है और साथ ही आपको इतिहास में बहुत रूचि है तो उदयपुर आपके लिए सबसे उम्दा जगह है.
खज्जियार
हिमाचल प्रदेश का खज्जियार जिसे भारत का छोटा स्विट्जरलैंड कहा जाता है. खुबसूरत होने के साथ-साथ यह जगह बहुत ही शांत है. इसके साथ ही यह best romantic जगहों में से भी एक है.