मनीष मंडलन्यूज़11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद बीआरसी भवन में बुधवार को समग्र शिक्षा कार्यक्रम व भारत सरकार के अलमिको के द्वारा स्कूल में पढ़ रहे 3 वर्ष से 18 वर्ष तक की दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक यंत्र व दिव्यांग उपकरण कीट का वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम कि शुरुआत बीपीओ कृष्णदेव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरुआत की. इसके डॉक्टर ज्ञानंदु कुमार ने बताया किया भारत सरकार के अलमिको और सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी स्कूलों में पढ़ रहे 3 वर्ष से 18 वर्ष तक की दिव्यांग बच्चों के बीच यह उपकरण निशुल्क वितरण किया जा रहा है जो दिव्यांग बच्चों को चलने फिरने में, बोलने में, सुनने में, मानसिक रूप से दिव्यांग हैं उनके अनुकूल सहायक उपकरण दिया गया है ताकि वह शिक्षा से जुड़ सके विद्यालय में समाज में सामान्य बच्चों की तरह अध्ययन कर सके जैसे ट्राई साइकिल, ट्राई मोटरसाइकिल, पोलियो की बैसाखी, हियरिंग एयर , एमआर कीट, ब्लाइंड किट, ब्रेसलेट, ब्रेल कीट ,स्मार्टफोन, स्मार्ट गेम यदि सभी तरह के दिव्यांग उपकरण सहायक यंत्र निःशुल्क वितरण किया गया.
जो सामान्य जीवन आपन करने के लिए बहुत ही सुविधा होगी और शिक्षा के मुख्यधारा से जुड़ेंगे जिसे समाज में लाने का प्रयास किया जाएगा. इन्होंने बताया कि यह पूरे राज्य में चल रहा है आज बेंगाबाद के बीआरसी भवन में आयोजित किया गया था जहां पर सैकड़ो दिव्यांग बच्चों के बीच यह किट वितरण किया गया मौके पर डॉक्टर प्रीतो कुमार, दिलीप कुमार महतो, संजय कुमार,अजय कुमार, संतोष कुमार, सुधीर कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.