न्यूज़11 भारत
बगोदर /डेस्क: बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहरधाम के पास स्थित आस्था नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला और उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई. परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव के साथ देर रात तक प्रदर्शन किया.
बताया जाता है कि महिला को बुधवार सुबह भर्ती कराया गया था, पर हालत बिगड़ने पर देर से रेफर किया गया. मौत के बाद नर्सिंग होम संचालक फरार हो गया और नर्सिंग होम बंद कर दिया गया.
घटना के बाद भाजपा, माले और JLKM के नेता व कार्यकर्ता परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस व सीओ मुरारी नायक ने स्थिति संभाली। देर रात मुआवजा के तौर पर ₹4.5 लाख की सहमति के बाद शव को उठाया गया और मामला शांत हुआ.