झारखंडPosted at: जुलाई 28, 2025 अरुण पति त्रिपाठी की अग्रिम जमानत याचिका पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई, 8 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ उत्पाद विभाग के अधिकारी अरुण पति त्रिपाठी की अग्रिम जमानत याचिका पर एसीबी की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिका पर अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी. अरुण पति त्रिपाठी पर छत्तीसगढ़ एसीबी और ईडी ने कार्रवाई की हुई थी. अरुण पति त्रिपाठी झारखंड शराब घोटाला मामले में भी लिप्त पाया गया है. झारखंड में बनी उत्पाद नीति नियमावली बनाने में भूमिका थी. उसने छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया और विधु गुप्ता को झारखंड में शराब के कारोबार में प्रवेश दिलाया था. मामले में निलंबित IAS विनय चौबे समेत 10 आरोपी सलाखों के पीछे है. कई पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.