न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में लग्जरी होटल ताज के निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है. राज्य सरकार के नगर विकास विभाग ने सोमवार को होटल ताज के निर्माण के लिए जमीन इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के नाम लीज पर दे दी. यह प्रक्रिया दोपहर करीब 12 बजे रजिस्ट्री कार्यालय में पूरी की गई, जहां विभागीय अधिकारियों के साथ ताज ग्रुप के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
60 वर्षों के लिए दी गई लीज, 4.20 करोड़ रुपये का राजस्व
धुर्वा स्थित स्मार्ट सिटी कोर कैपिटल क्षेत्र में बनने जा रहे इस फाइव स्टार होटल के लिए 6 एकड़ जमीन 60 साल की लीज पर दी गई है. लीज की प्रक्रिया पूरी करने के लिए ताज ग्रुप ने सरकार को स्टांप शुल्क और अन्य फीस के रूप में करीब 4.20 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
400 करोड़ की लागत, 200 कमरों की होगी होटल सुविधा
करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह होटल 27 मीटर ऊंचा होगा और 40% ग्राउंड कवरेज में निर्माण किया जाएगा. होटल में लगभग 200 लग्जरी कमरे होंगे. साथ ही इसमें बैक्वेट हॉल, वेलनेस सेंटर, स्विमिंग पूल और गार्डन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी. अनुमान है कि होटल के संचालन से शहर में लगभग 1,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है. निर्माण कार्य चार वर्षों में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
नवंबर में हो सकता है शिलान्यास
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, होटल ताज का शिलान्यास समारोह नवंबर 2025 में आयोजित किया जा सकता है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
सरकार और IHCL के बीच हुआ था समझौता
गौरतलब है कि 24 जुलाई 2024 को झारखंड सरकार और टाटा समूह की कंपनी IHCL के बीच होटल के निर्माण को लेकर एक समझौता (MoU) हुआ था. उस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन भी मौजूद थे. इस परियोजना के पूरे होने से रांची न केवल पर्यटन और व्यापारिक दृष्टिकोण से एक नया मुकाम हासिल करेगा, बल्कि राज्य में प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को भी नई पहचान मिलेगी.