प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
चतरा/डेस्क: झारखंड में दहेज उत्पीड़न का एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के डमडोइया पंचायत के डहुरी गाँव में एक विवाहिता की सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और फिर बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
2021 में धूमधाम से हुई थी शादी
मृतक महिला की पहचान संजय यादव की पत्नी के रूप में हुई है, जिनकी शादी 2021 में रोहन यादव के बेटे संजय यादव से हुई थी. शादी धूमधाम से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मायके वालों का आरोप है कि संजय यादव और उनके परिवार ने एक गाड़ी और नकद पैसों की मांग की थी. यह मांग पूरी न होने पर उन्होंने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी.
खेत में पीट-पीटकर हत्या का आरोप
मृतक महिला के पिता मंगर यादव ने चतरा के सदर थाने में एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी बुधवार को धान रोपने के लिए खेत में गई थी. वहीं, उसके पति संजय यादव ने उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. मंगर यादव ने बताया कि उनकी बेटी की मौत की खबर उन्हें दामाद संजय यादव ने ही फोन पर दी थी.
ससुराल वाले विषपान का दे रहे तर्क
इस मामले में ससुराल वालों का कहना है कि महिला ने विषपान करके आत्महत्या कर ली है. वहीं, मायके वालों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि दहेज के लिए की गई निर्मम हत्या है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस कर रही है दोनों पहलुओं की जांच
सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मायके वालों ने दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों के बयानों को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस दुखद घटना ने एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा की जड़ें कितनी गहरी हैं, इसे उजागर किया है. यह देखना होगा कि इस मामले में न्याय कब तक मिल पाता है और क्या इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जाएंगे.