प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
चतरा/डेस्क: हजारीबाग जिला के सीमाने पर अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ सह पर्यटन स्थल चुंदरू धाम में भव्य सूर्य मंदिर नव निर्माण को लेकर धर्म सभा आयोजित की गई. जिसमें वाराणासी से आए आचार्य जयनारायण मिश्र ने श्री मदभागवत महापुराण के कई श्लोकों का व्याख्यान कर सनातन धर्म के कई देवी देवताओं को साठ हजार प्रायश्चित मंत्र जाप के बाद भव्य सूर्य मंदिर नवनिर्माण की आधार शिला रखने की बात कही. उन्होंने वेद शास्त्र के विधान के अनुसार मंदिर नवनिर्माण करने की बात कही. उन्होंने स्थल निरीक्षण एंव कई ग्रहों के गुण व दोषों से पड़ने वाली प्रभावों के अध्ययन के पश्चात पुरानी मंदिर के दक्षिण दिशा में नवनिर्माण कराने की बात कही.
उन्होंने नई प्रतिमा के स्थापित होने के बाद पुरानी प्रतिमा का विसर्जन करने की बात कही. उन्होंने जीर्ण अवस्था के पुरानी मंदिर वाली जगह को सिर्फ पुष्प वाटिका के रूप में उपयोग करने की बात कही. इससे पूर्व सूर्य मंदिर विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता, पूर्व विधायक किशुन कुमार दास, विगुल प्रसाद, नत्थु गुप्ता आदि ने आचार्य जी एवं स्थानीय ब्राह्मणों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.