प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
चतरा/डेस्क: जिले में रविवार को सांप काटने की चार अलग-अलग घटनाएं सामने आई. जिससे लोगों में दहशत फैल गई है. सभी पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना पकरिया गांव की है. जहां 75 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक आंद्रेस कुजूर को घर के आंगन में सांप ने काट लिया. उनके बेटे मनीष कुजूर ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरी घटना जबड़ा गांव में हुई, जहां 10 वर्षीय रानी कुमारी बकरी चराने जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में सांप ने उसे दो जगह काट लिया. तीसरी घटना मरमदीरी की है, जहां 30 वर्षीय अनीता देवी घर का काम कर रही थी. जब उसने घर के बाहर रखी ईंट हटाई तो नीचे छिपा सांप निकल आया और काट लिया. चौथी घटना हैरानहोपा गांव की है, जहां 18 वर्षीय अनीता कुमारी घर में सो रही थी. इसी दौरान बेड पर ही सांप ने उसे काट लिया. उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हजारीबाग रेफर कर दिया है. पांचवीं घटना रविवार को चतरा प्रखंड के लोवागड़ा गांव में घटी. यहां होलमगड़ा निवासी 40 वर्षीय सच्चिदानंद सिंह अपने घर में काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कपड़े का एक गट्ठर हटाया, जिसमें सांप छिपा हुआ था. कपड़ा हटाते ही सांप ने सच्चिदानंद को काट लिया. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, समय पर इलाज मिलने से उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. छठी घटना गिद्धौर प्रखंड के नया खाप गांव की है. यहां खेत में काम कर रहे प्रमोद यादव (40) को अचानक सांप ने उनके हाथ में काट लिया. घटना के बाद उन्हें सदर अस्पताल चतरा में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सक उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है.
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: बरही में दिनभर झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कों पर जलजमाव, बाजारों में सन्नाटा