न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया हैं. अगस्त की शुरुआत होते ही आसमान से बरस रही आफत ने कई जिलों में हालात बिगाड़ दिए हैं. राजधानी रांची में तो इस बार मॉनसून ने पिछले सालों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश और कहर बरपाने वाली हैं.
रांची में अगस्त में ही पूरा हुआ मॉनसून का कोटा
राजधानी रांची में औसतन सालाना वर्षा 1027 मिमी मानी जाती है, लेकिन इस बार सिर्फ अगस्त के पहले हफ्ते में ही 993 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी हैं. यानी आने वाले दो से तीन दिन की हल्की फुहारों से ही यहां सालाना बारिश का लक्ष्य पूरा हो जाएगा. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक, राज्य में मॉनसून अभी भी पूरी तरह सक्रिय हैं. 15 अगस्त तक झारखंड के अधिकतर जिलों में तेज बारिश जारी रहेगी. इसके बाद एक सप्ताह तक बारिश में ठहराव आ सकता है, जिससे तापमान में वृद्धि होगी और उमसभरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती हैं.
इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी
आज राज्य के 15 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई हैं. इनमें पलामू, देवघर, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, गिरिडीह, कोडरमा, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गढ़वा, लातेहार, हजारीबाग और चतरा शामिल हैं. इन इलाकों में मौसम की ट्रफ लाइन के पश्चिम दिशा में सक्रिय रहने के कारण तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती हैं. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.
तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट संभव
भारी बारिश के चलते इन जिलों में तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. जहां अब तक अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा था. वहीं बारिश के बाद यह 27 से 28 डिग्री तक पहुंच सकता हैं.
अगले हफ्ते फिर बढ़ेगी गर्मी
15 अगस्त के बाद बारिश थोड़ी थमेगी और एक हफ्ते के गैप के दौरान गर्मी का असर बढ़ेगा. अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जा सकता है, जिससे लोगों को उमस और चिपचिपी गर्मी का सामना करना पड़ सकता हैं.