न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के मेघाणीनगर क्षेत्र में एक भीषण विमान हादसा हुआ. लंदन के लिए उड़ान भर रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद ही नियंत्रण खो बैठी और पास स्थित एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से जा टकराई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विमान काफी नीची उड़ान भर रहा था और सीधे पांच मंजिला इमारतों से टकरा गया, जिससे कई इमारतों में आग लग गई. दुर्घटना के चलते आसपास की कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है और दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं, हालांकि इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी ये भी है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय कुमार रुपानी भी उस प्लेन से यात्रा कर रहे थे.
‘बचने की संभावना बेहद कम’ – पुलिस कमिश्नर का बयान
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी. एस. मलिक ने हादसे को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, “दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए किसी के बचने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है.” कमिश्नर ने बताया कि कुछ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उनकी स्थिति बेहद गंभीर है और उन्हें बचा पाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन मलबा और आग की स्थिति के कारण राहत कार्य में काफी कठिनाइयां आ रही हैं.
242 लोग थे विमान में सवार
हादसे का शिकार हुआ यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसमें क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 यात्री सवार थे. यह दुर्घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई और दुर्घटनास्थल सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट स्थित है. प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक, कई लोगों की मौत की आशंका है.
नगर निगम का बड़ा राहत अभियान शुरू
विमान हादसे के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने त्वरित राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया है. नगर आयुक्त समेत सभी उप नगर आयुक्तों और संबंधित विभागों को मौके पर भेजा गया है. राहत कार्य में एक मुख्य अग्निशमन अधिकारी, दो अतिरिक्त अग्निशमन अधिकारी, चार डिप्टी मुख्य अधिकारी, 15 स्टेशन ऑफिसर, 337 फायरमैन और 60 अग्निशमन वाहनों को तैनात किया गया है. इसके अलावा 159 वर्कशॉप कर्मचारी, 15 जेसीबी मशीनें, 5 एक्सकेवेटर, 25 ट्रक और एक रोलर भी राहत कार्य में लगाए गए हैं. बता दें कि स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है और प्रशासन का पूरा ध्यान फिलहाल रेस्क्यू व राहत कार्यों पर केंद्रित है.