Friday, Aug 1 2025 | Time 05:45 Hrs(IST)
देश-विदेश


BREAKING: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, 242 यात्रियों को लेकर जा रही Air India का प्लेन क्रैश, देखें VIDEO

BREAKING: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा,  242 यात्रियों को लेकर जा रही Air India का प्लेन क्रैश, देखें VIDEO

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद के पास एयर इंडिया का प्लेन क्रैश कर गया है. खबर है कि विमान में 242 यात्री सवार थे. क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया, जिसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि गुजरात के अहमदाबाद में 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार एयर इंडिया का ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के कुछ देर बाद विमान मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया. एयर इंडिया के इस प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे. सूत्रों के अनुसार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी इस विमान में सवार थे. 

 


169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक थे सवार 

एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही फ्लाइट AI171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अहमदाबाद से 1338 बजे रवाना हुई इस फ्लाइट में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. एयर इंडिया ने कहा कि हमने अधिक जानकारी देने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी स्थापित किया है. एयर इंडिया इस घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है.

 

यात्रियों की लिस्ट 


 

देखें VIDEO

 




 




एयर इंडिया का विमान बोइंग 727 ट्विन जेट

गुजरात राज्य पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान AI-171 गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कुल 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे. एयर इंडिया का विमान बोइंग 727 ट्विन जेट था. पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार, एयर इंडिया का विमान AI 171 लंदन जा रहा था. "12 जून, 2025 को, मेसर्स एयर इंडिया B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से गैटविक के लिए उड़ान AI-171 का संचालन करते समय, अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

 




 विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे. विमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के अधीन था, उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. कैप्टन सुमीत सभरवाल 8200 घंटों के अनुभव वाले LTC हैं. सह-पायलट के पास 1100 घंटों की उड़ान का अनुभव था. ATC के अनुसार, विमान ने रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर अहमदाबाद से उड़ान भरी. इसने ATC को MAYDAY कॉल दिया, लेकिन उसके बाद, ATC द्वारा की गई कॉल पर विमान द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. रनवे 23 से प्रस्थान के तुरंत बाद, विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया. दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया.

 

दुर्घटना स्थल पर धुएं का घना गुबार 

कुल तीन प्राकृतिक आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों को गांधीनगर से अहमदाबाद भेजा गया है, जिसमें 90 कर्मचारी शामिल हैं. वडोदरा से भी तीन टीमें अहमदाबाद जा रही हैं. दुर्घटना स्थल पर धुएं का घना गुबार देखा जा सकता है, और दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गई हैं. मामले पर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

 

विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने जताया दुख 

विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, "अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और व्यथित हूं. हम उच्चतम अलर्ट पर हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और सभी विमानन और आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों को त्वरित और समन्वित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बचाव दल को तैनात किया गया है, और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं कि चिकित्सा सहायता और राहत सहायता घटनास्थल पर पहुंचाई जाए. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं." 

 

PM मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की और अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना की घटना का जायजा लिया. मंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने मंत्री को निर्देश दिया है कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं और स्थिति के बारे में नियमित रूप से अपडेट रहने को कहा है. सभी संबंधित एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं.


 

गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के CM गृह मंत्री और पुलिस आयुक्त से बात की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विमान दुर्घटना की घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और पुलिस आयुक्त से बात की है. उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में एयर इंडिया के यात्री विमान दुर्घटना के मद्देनजर युद्ध स्तर पर तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाने और घायल यात्रियों के तत्काल उपचार के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री को जैसे ही इस दुखद घटना के बारे में पता चला, उन्होंने मुख्य सचिव पंकज जोशी और संबंधित वरिष्ठ सचिवों से संपर्क किया और उन्हें घायल यात्रियों को तत्काल उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और इस विमान दुर्घटना में बचाव और राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीमों और केंद्र सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.



 

 

 

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया शोक 





गौतम अदानी ने जताया शोक 

 

 


 


अधिक खबरें
Facebook और Instagram पर AI का जादू: 3.4 अरब लोग रोज कर रहे मेटा ऐप्स का इस्तेमाल
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 2:20 AM

दुनियाभर में Meta के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का असर अब साफ तौर पर नजर आ रहा है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और मैसेंजर जैसे लोकप्रिय ऐप्स की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने हाल ही में अपनी दूसरी तिमाही की रिपोर्ट जारी की है

CM पोर्टल पर SI की शिकायत करना पड़ा भारी, किसान के गुप्तांग पर मारी लातें, थाने में निर्वस्त्र कर बाहर फेंका
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 2:23 PM

उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने राज्य की कानून व्यवस्था और शिकायत निवारण प्रणाली पर सवाल उठाए हैं. एक किसान ने पुलिस पर ₹20,000 की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया और जब उसने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की, तो चौकी प्रभारी ने उसे थाने बुलाकर बेरहमी से पीटा. किसान का कहना है कि उसे गंभीर चोटें आईं, खासकर उसके गुप्तांगों पर लात-घूंसे मारे गए, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई.

क्या बिना पत्नी की इजाजत के बेच सकता है पति उसकी प्रॉपर्टी? जानिए कानून क्या कहता है
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 2:02 PM

अक्सर समाज में ये सवाल उठता है कि अगर किसी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन पत्नी के नाम है तो क्या पति उसे अपनी मर्जी से बेच सकता हैं? यह सवाल सिर्फ कानूनी नहीं, बल्कि महिलाओं के अधिकार और आत्मनिर्भरता से भी जुड़ा हुआ हैं. आइए जानते है कि भारतीय कानून इस बारे में क्या कहता हैं.

यहां मरना भी है गैरकानूनी, आखिर क्या है इस अजीबोगरीब नियम का रहस्य.. वजह जान आप भी रह जाएंगे दंग
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 1:32 AM

दुनिया में मौत एक ऐसा सच है, जिसे कोई टाल नहीं सकता. लेकिन क्या हो अगर आपको यह जानकर हैरानी हो कि कुछ शहरों में मरना "गैरकानूनी" करार दिया गया है? सुनने में यह जितना अजीब लगता है, इसकी वजहें उतनी ही रोचक और हैरान करने वाली हैं. आइए जानते है उन शहरों के बारे में जहां मरना एक ‘अपराध’ जैसा माना जाता हैं.

Breaking: वर्ल्ड बैंक ने की मंईयां सम्मान योजना की तारीफ
जुलाई 31, 2025 | 31 Jul 2025 | 1:20 AM

वर्ल्ड बैंक ने झारखंड में लागू मंईयां सम्मान योजना की तारीफ की है.