अमित कुमार /न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: रोहतास जिले में एक विवाहिता द्वारा ससुराल वालों के साथ दहेज केस में सुलह के बाद उसकी हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने इस बार ससुराल वालों पर दहेज को लेकर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदतपुर गांव की बताई जाती है.डंडे से पीट-पीटकर हत्या का आरोप.
मामले में मृतका के पिता बिहारी नोनिया ने बताया कि बीते सोमवार को बेटी ने फोन कर सूचना दी कि उसे कमरे में बंद कर ससुराल वालों द्वारा पीटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सूचना पाकर तत्काल बेटी के ससुराल पहुंचा तो देखा कि वह बेहोशी की हालत में कमरे में पड़ी हुई है, जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
केस सुलह के बाद वापस ससुराल गई थी मृतका
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 में मृतका ने दहेज को लेकर अपने पति, सास, ससुर सहित कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. हालांकि हाल हीं में दोनों पक्षों ने केस में सुलह कर लिया इसके बाद मृतका वापस अपने ससुराल चली गई, लेकिन ससुराल जाने के बाद एक बार फिर दहेज के पैसे को लेकर ससुराल में मृतका से मारपीट की गई और घायल मृतका की इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना के बाद सभी आरोपी फरार
वहीं मामले में करगहर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि जगदतपुर गांव में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. जिसको लेकर परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.