शयामानंद सिह/न्यूज11 भारत
भागलपुर/डेस्कः- भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां जोगसर थाना क्षेत्र स्थित भावना होटल के कमरे नंबर 101 से पिरपैती निवासी एक युवक तुषार ठाकुर का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया है युवक रविवार शाम को अपने घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की और पिरपैती थाना को इसकी सूचना दी
थाना की ओर से कुछ देर इंतजार करने की बात कही गई लेकिन जब परिजनों ने युवक के मोबाइल का लोकेशन ट्रैक किया तो लोकेशन भावना होटल का मिला. परिजन जब होटल पहुंचे तो रजिस्टर में युवक की एंट्री कल दोपहर दो बजे की पाई गई जब परिजन होटल स्टाफ के साथ कमरे तक पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद मिला. गेट तोड़ने के बाद देखा गया कि युवक का शव बेडशीट के सहारे फंदे से लटका हुआ था मृतक के भाई मोहित ठाकुर ने हत्या की आशंका जताई है और आरोप लगाया है कि जमीन विवाद को लेकर उनके गोतिया ने इस वारदात को अंजाम दिया है परिजनों का ये भी कहना है कि होटल का सीसीटीवी कैमरा उस फ्लोर पर बंद था जिससे संदेह और भी गहराता है.
वहीं सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने मौके पर पहुंचकर बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है लेकिन मृतक के हाथों पर चोट के निशान मिले हैं. घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है