न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हाल ही में कोलकता में एक महिला प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ रेप और हत्या को लेकर मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि, फिर से पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से एक महिला को प्रताड़ित करने की खबर सामने आ रही है. इस घटना के बाद राज्य के सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं.
कोलकाता में वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक महिला के कपड़े उतरकर दौड़ा-दौड़ा के मारने का मामला सामने आया है. अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, बाकियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है.
तृणमूल नेताओं का कहना है कि, यह आरोपी भाजपा पार्टी का सदस्य है जबकि भाजपा पार्टी ने इस आरोप को गलत बताया है. भाजपा ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के आड़ में तृणमूल नेताओं द्वारा बदनाम किया जा रहा है.
पुलिस के जांच-पड़ताल के बाद पता लगा कि महिला नंदीग्राम 1 ब्लॉक के गोकुलनगर की रहने वाली थी. पंचायत चुनाव के बाद यह परिवार भाजपा से तृणमूल में शामिल हुआ तब से उन पर भाजपा में लौटने का दबाव डाला जा रहा है.
बता दें कि महिला का पति चेन्नई में रहता था, बीती रात महिला अपने नाबालिग बेटे के साथ घर पर अकेली थी. जिसका फायदा उठा कर बदमाशों ने घर में घुसकर वहां रखे सामानों को तोड़-फोड़ दिया.
पीड़िता रोते हुए सुनाई अपनी दास्तां
इतना ही नहीं, आस-पड़ोस ने महिलाओं को निवस्त्र कर दौड़ा-दौड़ा पीटने की बात बताई. खबर मिलते ही उसका पति चेन्नई से घर लौट आया. और उसने लिखित तौर पर पत्नी के साथ हुई बदसलूकी की शिकायत दर्ज़ करवाई. वहीं, बीजेपी बूथ अध्यक्ष तापस दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, और महिला को अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि महिला के शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं.
पीड़िता ने अस्पताल में रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां, उस रात उसके घर के सारे खिड़की दरवाजे बंद थे. जिसके बाद भी हमलावर दरवाजा तोड़ कर उसके घर में घुस आयें और उसके कपड़े फाड़कर दौड़ा-दौड़ा कर पिटा. पीड़िता ने कहा कि मैंने उनके पैरों में गिर कर रहम की भीख मांगी. परंतु उन्होंने एक नहीं सुनी. उस महिला का यह कहना है कि शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी उनपर फिर से हमला किया गया है. जिससे वह और उसका परिवार डरा सहमा हुआ है.