न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: लंदन में Heathrow के Radisson Red Hotel में Air India के Cabin crew member पर किसी ने आधी रात को हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गईं हैं. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. हमला करने के बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की, लेकिन होटल के बाहर खड़े कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें कि यह घटना गुरुवार रात की है.
हमलावर ने फ्लोर पर घसीटा
Heathrow के Radisson Red Hotel में यह घटना रात 1.30 बजे हुई थी, जब वो अपने कमरे में सो रही थी. तभी अचानक से किसी ने उसके कमरे में जाकर उस पर हमला कर दिया. अचानक से अपने ऊपर हुए हमले के कारण वो चौंक गई और जोर-जोर से मदद के लिए चिल्लाने लगी. इतने में जब वो दरवाजे की ओर भागी तो हमलावर ने कपड़े के हैंगर से उस पर हमला कर दिया और उसे फ्लोर पर घसीटा जिसके कारण वो बुरी तरह घायल हो गयी थी.
लोगों ने अपराधी को किया पुलिस के हवाले
हमला करने के बाद जब हमलावर ने भागने की कोशिश की तो गेट के बाहर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं दूसरी ओर Cabin crew member को अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, Air India के crew member ने होटल में safety, dark corridoor, unnamed reception और डोर के knocking को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद उस पर यह हमला हुआ.
Air India है अपने सभी स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
Airline के प्रवक्ता ने कहा है कि हम इस घटना से काफी दुखी हैं और हम अपने team members से संपर्क में हैं. जानकारी मिलने के बाद होटल प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया है कि ऐसी घटना दोबारा न हों. एयरलाइन ने कहा कि वह अपने crew member और बाकी के सभी स्टाफ सदस्यों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.