न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रामगढ़ में आफताब आलम की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया हैं. रामगढ़ में आफताब की मौत को लेकर अब कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. जिसके घटना को लेकर रामगढ़ एसपी ने सख्त कदम उठाए हैं. रामगढ़ एसपी के निर्देश पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई हैं. इस सिलसिले में हिंदू टाइगर फोर्स के खिलाफ दो अलग-अलग FIR दर्ज की गई है और उससे जुड़े एक सदस्य राजेश सिन्हा को रात में गिरफ्तार कर लिया गया. राजेश पर आफताब के साथ मारपीट का आरोप हैं.
इसके अलावा मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया हैं. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं.