सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष व्यास पांडेय और सचिव गिरजेश कुमार ने उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के नाम पत्र लिखकर कहा है कि रामगढ़ जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा की सामग्री राशि आंवटित कि गई है. परन्तु पतरातू प्रखंड में 3 करोड़ 70 लाख अभी तक राशि आवंटन नहीं दिया गया. जिससे मनरेगा में मजदूरों की मजदूरी एवं ग्रामीणों को मजदूरी एवं सामग्री के लिए सालों भर इंतजार करना पड़ता है. जबकि केन्द्र और राज्य से प्राप्त मनरेगा योजना के लिए सामग्री सामग्री की राशी उपलब्ध कराई गई है. जिसमें पतरातू प्रखंड को नजर अंदाज किया गया है. जिससे यहां की भोली भाली जनता काफी नाराज है. पत्र में अभी कहा गया है की पतरातू प्रखंड के सभी मुखिया मनरेगा को सफल क्रियान्वयन के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. इसलिए मनरेगा की सामग्री राशी आंवटीत करने का प्रखंड के सभी मुखिया निवेदन करते हैं
यह भी पढ़ें: बारिश से जलमग्न आंगनबाड़ी केंद्र, बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर