सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: गुरुवार को रामगढ़ जिला पतरातू प्रखंड के पतरातु लेक रिसॉर्ट के परिसर में अनुभवी चिकित्सकों एवं सैयद दीदी ट्रेनरों के द्वारा ग्रामीण एवं आम जनों को आकस्मिक स्वास्थ्य परिस्थितियों में सीपीआर देने एवं फर्स्ट एड उपयोग को लेकर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही लोगों को प्रैक्टिकल करा कर भी आकस्मिक परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान लोगों को आकस्मिक स्वास्थ्य परिस्थितियों जैसे कार्डियक अरेस्ट, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, शॉक, सांप का काटना एवं दुर्घटना जैसी परिस्थितियों में कार्य करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया एवं सभी की दुविधाओं को दूर किया गया.
गौरतलब हो कि अगले एक माह में अभियान मोड में जिले के पंचायतों, विद्यालयों, कारखानों, खदानों आदि में सीपीआर एवं फर्स्ट एड देने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस संबंध में उपायुक्त, रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज के द्वारा सभी जिले वासियों से अपने नजदीकी प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर सीपीआर देने एवं फर्स्ट एड इस्तेमाल करने संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की गई. इस मौके पर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, प्रधान सहायक चितरंजन कुमार, पूनम गिरी सहित कई कलक्टर सैया और साथी मौजूद थे.