झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 27, 2025 रांची: नक्षत्र वन से निकली बाल कावड़ यात्रा, पहाड़ी मंदिर में बच्चे करेंगे जलाभिषेक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में सावन के पवित्र माह में धार्मिक उत्साह चरम पर हैं. इसी कड़ी में रविवार यानी आज नक्षत्र वन से बाल कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. इस यात्रा में लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया है, जो कांवड़ में पवित्र जल भरकर पहाड़ी मंदिर पहुंचे. बाल कावड़ियों ने "बोल बम" के जयघोष के साथ पैदल यात्रा करते हुए भगवान शिव के दरबार में जलाभिषेक करेंगे. इस धार्मिक आयोजन की व्यवस्था पहाड़ी मंदिर शिव बारात आयोजन समिति द्वारा की गई.