न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ को धमकी देने के मामले में कार्रवाई की गई हैं. रांची पुलिस के द्वारा नित्यानंद राय नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया हैं. आरोपी ने पुलिसिया पूछताछ में जानकारी देते हुए बताया कि उसने शराब के नशे में कॉल किया था. इसके साथ ही आरोपी ने यह भी जानकारी दी कि पैसों की जरूरत थी इसलिए उसने फोन किया था. बता दें कि पूर्व में भी आरोपी जेल जा चूका हैं और उसका अपराधिक इतिहास भी रहा हैं.