न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: छत्तीसगढ़ के मुंगेली से एक खौफनाक मामला सामने आया हैं. यहां पुलिस ने लोरमी तहसील के कोशाबाड़ी गांव की छह साल की लाली की नृशंसा हत्या का दिल दहला देने वाला मामला का खुलासा हुआ है. छिपे हुए खजाने का पता लगाने के लिए एक गुप्त अनुष्ठान के तहत बच्ची की बलि दी गई थी. हत्या की साजिश रचने के आरोप में उसकी अपनी भाभी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं.
शमशान घाट पर कंकाल के अवशेष मिले
11 अप्रैल की यह घटना बताई जा रही है, घर में मां के बगल में सो रही छोटी लाली जब गुप्त तरीके से गायब हो जाती हैं. परिवार द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का पता नहीं चल सका. कुछ दिनों बाद, गांव के नजदीक एक शमशान घाट पर कंकाल के अवशेष मिले, बाद में जिनकी पहचान लाली के रूप में की गई. जांच के वक्त, पुलिस को एक चौकाने वाली साजिश का पता चला. लाली की अपनी भाभी ने ही कथित तौर पर छुपे हुए खजाने के लालच में उसकी हत्या की साजिश रची थी. उसने एक स्थानीय तांत्रिक से संपर्क किया, जिसने सुझाव दिया कि अनुष्ठान को पूरा करने के लिए किसी बच्चे की बलि देना जरुरी हैं.
अपहरण के लिए भाभी ने दिए 500 रूपये
इस घटना को अंजाम डदेने के लिए भाभी ने अपहरण के लिए कथित तौर पर स्थानीय युवक को 500 रूपये दिए. बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाया गया, जिसके बाद आरोपी ने लाली को शमशान घाट के पास एक सुनसान इलाके में ले गया, जहां बच्ची की हत्या की रस्म को अदा की गई. मुंगेली पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए फोरेंसिक और परिस्थितिजन्य साक्ष्य जुटाए, जिसके बाद आखिरकार तांत्रिक, अपहरणकरता और साजिश में शामिल परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.