न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची पहुंचे विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में इंडी गठबंधन की प्रेस वार्ता हुई. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणब झा, कांग्रेस सांसद रघुराम रेड्डी भी मौजूद रहे.
बी. सुदर्शन रेड्डी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गुरुजी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मिलकर उनका समर्थन लेने आया हूं. देश की परिस्थिति और माहौल पर कुछ चर्चा हुई है. इस पद पर चुनाव लड़ने के लिए कई विषयों को लेकर मैं सहमत हुआ. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद काफी अहम होता है. संविधान हमे बहुत कुछ देता है. भाईचारा मेरे लिए सबसे बड़ी चीज है. मैं सभी सांसदों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करता हूं. क्योंकि वोट राजनीतिक दल नहीं सांसद देंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी का समर्थन मिलेगा. इस चुनाव में कोई क्रॉस वोटिंग नहीं होती है. सांसदों को अपनी पसंद के उम्मीदवार को सीक्रेट बैलेट से वोट करना होता है. सबसे सहयोग मांग रहा हूं.
देखें PHOTOS