Sunday, Aug 31 2025 | Time 03:59 Hrs(IST)
झारखंड


जेएसएलपीएस के दक्षिणी भरनो आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा आयोजित

डीएम, प्रमुख और बीडीओ ने सखी मंडल की महिलाओं को किया संबोधित.
जेएसएलपीएस के दक्षिणी भरनो आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा आयोजित
प्रेम कुमार सिंह न्यूज 11 भारत

भरनो/डेस्क: जेएसएलपीएस के तत्त्वाधान में समुदाय संचालित प्रबन्धन प्रशिक्षण केंद्र भरनो परिसर में शनिवार को दक्षिणी भरनो आजीविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक आमसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन डीएम जेएसएलपीएस मंसूर बस्त,प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उराँव,बीडीओ अरुण कुमार सिंह ,मुखिया रश्मि लकड़ा, और बीपीएम नीलकंठ कच्छप के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से स्वागत गान गाकर एवं अंग वस्त्र देकर एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया.
 
मौके पर प्रमुख पारस नाथ उरांव ने कहा की महिलाएं आज सखी मंडल से जुड़कर स्वाबलंबी एवं आर्थिक रुप से मजबूत हो रही हैं,आज इनका काम करने के तरीके एवं सभी जगहों पर इनका भागीदारी से हम काफी हर्षीत है.उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात कही.मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि महिलाएं इससे जुड़कर  आत्मनिर्भर बनकर स्वाबलंबी बन रही है,साथ ही अपने परिवार का आर्थिक स्थिति को और भी सुदृढ़ कर रहें है.
 
मौके पर डीएम जेएसएलपीएस मंसूर बस्त ने बताया कि वह खूद ही महिला मंडल से जुड़ी हुई है,और महिला समूह में जुड़कर महिला समूह कि महिलाए अभी जागरूक हो चुकी हैं,और स्वालम्बी बन रही हैं.मौके पर बीपीएम नीलकंठ कच्छप ने कहा कि जेएसएलपीएस से जुड़कर महिलाएं बहुत आगे बढ़ रही हैं.सरकार द्वारा महिलाओं के विकास में कई तरह की योजना चलाई जा रही हैं जिसका लाभ आप अधिक से अधिक लें.कार्यक्रम में दक्षिणी भरनो संकुल के महिलाओं के द्वारा साल भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया.जिसमे सत्र 2024 - 25 में कुल आय,व्यय एवं मुनाफा की जानकारी दी गयी.
 
वहीं महिला समूह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुरुस्कार और प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीएम नीलकंठ कच्छप,मुखिया रश्मि लकडा,शिव कुमार केशरी,शाखा प्रबंधक नूर मनीषा मिंज,रंजीत करमाली,खुदीया उरांव,पंसस बिरसा उरांव,अजय बेहरा,गीता बरवार,मीना देवी,सपना देवी,अंजू देवी,संध्या कुमारी,रेशमी कुमारी,मोनिका कुमारी आदि ने अहम भूमिका निभाई. 
 
 
अधिक खबरें
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वाइचुंग भूटिया ने CM हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार मुलाकात, खेल के विकास को लेकर हुई चर्चा
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:44 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी वाइचुंग भूटिया ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच झारखंड में खेल विशेषकर फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा खेल अवसंरचना को मजबूत बनाने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.

दो दिवसीय असम दौरे पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की,
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:35 PM

राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की दो दिवसीय असम दौरे पर है. शनिवार को असम के डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के साथ अतिथिशाला पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों और आदिवासी विमेंस एसोसिएशन ऑफ असम के द्वारा पारंपरिक तरीके से मंत्री का स्वागत किया गया. इस स्वागत और आदिवासी समाज के स्नेह से कृषि मंत्री काफी अभिभूत नजर आई.

बढ़ती किडनी बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा फैसला, राज्य में बनेगा 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:23 PM

राज्य में बढ़ती किडनी की बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा फैसला किया है. डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य में 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा. ये झारखंड वासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी.

कांग्रेस पार्टी ने देश की मर्यादा तार-तार कर दिया : कमलेश कुमारसिंह
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:06 PM

पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने दरभंगा के अतरबेल में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की कड़ी निंदा की है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन दलों के नेताओं से शालीन

बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज के संस्थापक के 103वें जन्मदिन पर संजय सेठ और केशव महतो कमलेश ने दी शुभकामनाएं
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 9:55 PM

प्रखंड क्षेत्र में स्थित अमानत अली इंटर कॉलेज में शनिवार को कॉलेज स्थापना दिवस सह संस्थापक 103 वर्षीय अमानत अली अंसारी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया,