डीएम, प्रमुख और बीडीओ ने सखी मंडल की महिलाओं को किया संबोधित.
प्रेम कुमार सिंह न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: जेएसएलपीएस के तत्त्वाधान में समुदाय संचालित प्रबन्धन प्रशिक्षण केंद्र भरनो परिसर में शनिवार को दक्षिणी भरनो आजीविका महिला संकुल संगठन का वार्षिक आमसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन डीएम जेएसएलपीएस मंसूर बस्त,प्रखंड प्रमुख पारस नाथ उराँव,बीडीओ अरुण कुमार सिंह ,मुखिया रश्मि लकड़ा, और बीपीएम नीलकंठ कच्छप के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से स्वागत गान गाकर एवं अंग वस्त्र देकर एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया.
मौके पर प्रमुख पारस नाथ उरांव ने कहा की महिलाएं आज सखी मंडल से जुड़कर स्वाबलंबी एवं आर्थिक रुप से मजबूत हो रही हैं,आज इनका काम करने के तरीके एवं सभी जगहों पर इनका भागीदारी से हम काफी हर्षीत है.उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की बात कही.मौके पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि महिलाएं इससे जुड़कर आत्मनिर्भर बनकर स्वाबलंबी बन रही है,साथ ही अपने परिवार का आर्थिक स्थिति को और भी सुदृढ़ कर रहें है.
मौके पर डीएम जेएसएलपीएस मंसूर बस्त ने बताया कि वह खूद ही महिला मंडल से जुड़ी हुई है,और महिला समूह में जुड़कर महिला समूह कि महिलाए अभी जागरूक हो चुकी हैं,और स्वालम्बी बन रही हैं.मौके पर बीपीएम नीलकंठ कच्छप ने कहा कि जेएसएलपीएस से जुड़कर महिलाएं बहुत आगे बढ़ रही हैं.सरकार द्वारा महिलाओं के विकास में कई तरह की योजना चलाई जा रही हैं जिसका लाभ आप अधिक से अधिक लें.कार्यक्रम में दक्षिणी भरनो संकुल के महिलाओं के द्वारा साल भर का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया.जिसमे सत्र 2024 - 25 में कुल आय,व्यय एवं मुनाफा की जानकारी दी गयी.
वहीं महिला समूह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुरुस्कार और प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीएम नीलकंठ कच्छप,मुखिया रश्मि लकडा,शिव कुमार केशरी,शाखा प्रबंधक नूर मनीषा मिंज,रंजीत करमाली,खुदीया उरांव,पंसस बिरसा उरांव,अजय बेहरा,गीता बरवार,मीना देवी,सपना देवी,अंजू देवी,संध्या कुमारी,रेशमी कुमारी,मोनिका कुमारी आदि ने अहम भूमिका निभाई.