Sunday, Aug 31 2025 | Time 04:16 Hrs(IST)
झारखंड


चाईबासा चेंबर ट्रस्ट 2021 की एक आपातकालीन बैठक में सत्र 2025 - 27 के लिए एक कार्यसमिति की घोषणा

चाईबासा चेंबर ट्रस्ट 2021 की एक आपातकालीन बैठक में सत्र 2025 - 27 के लिए एक कार्यसमिति की घोषणा

रोहन निषाद/न्यूज 11 भारत


चाईबासा/डेस्क: चाईबासा चेबर ट्रस्ट 2021 की एक आपातकालीन बैठक में सत्र 2025- 27 के लिए एक कार्यसमिति की घोषणा कर दी गई. चाईबासा चेंबर के संस्थापक अनूप कुमार सुल्तानिया को अध्यक्ष, गुरमुख सिंह खोखर और सुनील दोदराजका को उपाध्यक्ष दीपक शर्मा को सचिव जितेंद्र मद्धेशिया को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया है . कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रदीप कुमार सिंह, जयप्रकाश मुंदड़ा, विमान कुमार पाल, संजय दोदराजका, दिलीप शर्मा, गोपेश प्रधान नियुक्त किया गया है .
 
चाईबासा चेंबर के संस्थापक सह नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप कुमार सुल्तानिया ने आरोप लगाया है कि वर्तमान कार्यसमिति ने चाईबासा चेंबर के चुनाव को उपहास का पत्र बनाकर रख दिया है .‌ शर्म के साथ-साथ कितने  दुख की बात है कि 500 सदस्यों वाली संस्था में चुनाव में मुकाबले के लिए 17 सदस्य सामने नहीं खड़े हो रहे हैं . अपने चहितों को निर्विरोध जिताने के खेल का षड्यंत्र बहुत पहले रचा जा चुका था. इस बार निर्विरोध चुनाव का खेल रचा गया है अगली बार से चुनाव  शायद चुनाव हो हीं नहीं.
 
इसके अलावा पिछले कुछ वर्षों से चाईबासा चेंबर में हो रही  अनाप-क्षण खर्च और चुनाव में खड़े होने को इच्छुक व्यक्तियों को डरा धमका कर बैठाये जाने जैसी घटनाओं के कारण हमें आज चाईबासा चेंबर कार्यसमिति 2025-27 की घोषणा करनी पड़ रही है. यह नवनिर्वाचित कर समिति अब पुरी ईमानदारी के साथ चाईबासा चेंबर का संचालन करेगी.
 
अब यदि हमलोगों ने चाईबासा चेंबर का नियंत्रण अपने हाथों में नहीं लिया तो मेरे और मेरे 11 साथियों द्वारा आज से 25 वर्ष पूर्व स्थापित चाईबासा चेंबर को कुछ लोग अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति हेतु बर्बाद कर देंगे, जो हम होने नहीं देंगे.
 
चाईबासा चेंबर का अगला चुनाव 2027- 29 का चुनाव पूर्व चुनावों की भांति निष्पक्ष और ईमानदारी से होगा.
 
चाईबासा चेंबर के सद्सयों लिए इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है कि चाईबासा चेबर जैसे  सम्मानित संस्था की कार्यसमिति की बैठके बार में आयोजित की जा रही है.  जिसे रोकना हम सभी संस्थापक सदस्यों का पहला धर्म है‌ और हम लोग अपने इस धर्म के पालन के लिए कोई भी कदम  उठाने से नहीं हिचकेंगे .
 
अधिक खबरें
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वाइचुंग भूटिया ने CM हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार मुलाकात, खेल के विकास को लेकर हुई चर्चा
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:44 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी वाइचुंग भूटिया ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच झारखंड में खेल विशेषकर फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा खेल अवसंरचना को मजबूत बनाने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.

दो दिवसीय असम दौरे पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की,
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:35 PM

राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की दो दिवसीय असम दौरे पर है. शनिवार को असम के डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के साथ अतिथिशाला पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों और आदिवासी विमेंस एसोसिएशन ऑफ असम के द्वारा पारंपरिक तरीके से मंत्री का स्वागत किया गया. इस स्वागत और आदिवासी समाज के स्नेह से कृषि मंत्री काफी अभिभूत नजर आई.

बढ़ती किडनी बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा फैसला, राज्य में बनेगा 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:23 PM

राज्य में बढ़ती किडनी की बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा फैसला किया है. डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य में 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा. ये झारखंड वासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी.

कांग्रेस पार्टी ने देश की मर्यादा तार-तार कर दिया : कमलेश कुमारसिंह
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:06 PM

पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने दरभंगा के अतरबेल में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की कड़ी निंदा की है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन दलों के नेताओं से शालीन

बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज के संस्थापक के 103वें जन्मदिन पर संजय सेठ और केशव महतो कमलेश ने दी शुभकामनाएं
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 9:55 PM

प्रखंड क्षेत्र में स्थित अमानत अली इंटर कॉलेज में शनिवार को कॉलेज स्थापना दिवस सह संस्थापक 103 वर्षीय अमानत अली अंसारी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया,