प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंडासिंगा से एक छह वर्षीय बच्चे की शव बरामद हुई है. शव की शिनाख्त प्रेम राज (6) पिता बिरेंद्र साव ग्राम बंडासिंगा निवासी के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार, प्रेम राज रविवार दोपहर से लापता था. काफी खोजबीन के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला तो इसकी सूचना गोरहर थाना को दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से रविवार की रात्रि लगभग 10:30 बजे झग्गर की मदद से कुएं से बच्चे का शव निकाला गया. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मुखिया ललिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि धीरेन्द्र पांडेय, पूर्व मुखिया गुड्डी देवी, समाजसेवी अर्जुन राणा, समाजसेवी किशोर साव, किशोर मोदी, राजेश पांडेय, रामनरेश पांडेय समेत कई ग्रामीणों ने शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढांढस बंधाया.