झारखंड » चतराPosted at: अगस्त 03, 2025 जर्जर छत के नीचे जान जोखिम में डालकर बच्चों की होती है पढ़ाई
पंचायत भवन के कमरे रखा जाता है एमडीएम का समाग्री
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
चतरा/डेस्क:- कुंदा प्रखण्ड के मरगड्डा पंचायत के मरगड्डा विद्यालय भवन की दुर्दशा देखकर कोई भी द्रवित हो सकता है. जर्जर छत और बारिश के दिनों में टपकने वाले पानी के बीच नन्हें नन्हें बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को विवश हैं.स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभागीय उदासीनता के कारण विद्यालय भवन की मरम्मत नहीं कराई जा रही है. इससे बच्चों की सुरक्षा खतरे में है और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. लोगों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द विद्यालय भवन की मरम्मत कराई जाए ताकि बच्चों को सुरक्षित और सुविधाजनक शिक्षा प्रदान की जा सके. जर्जर छत और बारिश के दिनों में टपकने वाले पानी के बीच पढ़ाई करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है.वही मरगड्डा विद्यालय की दूसरी समस्या, बारिश का रिशाव हो जाने के कारण एमडीएम की सामग्री पंचायत भवन के कमरे में रखी जाती है इससे सामग्री की सुरक्षा और गुणवत्ता पर कई सवाल उठता है.