न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में पाब्लो रेस्टुरेंट एंड लाउंज का एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देख आप भी सहम जानेंगे क्योंकि मस्ती में एक युवक पाब्लो रेस्टुरेंट के डांस करते हुए पिस्टल लहराते हुए नजर आया. इस मस्ती की तस्वीर और पिस्टल लहराते युवक की तस्वीर कैमरे में भी कैद हुई और फिर वायरल भी हो गई. वीडियो की क्लिप पुलिस तक भी पहुंची. जिसके बाद कोतवाली डीएसपी मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गए. फिलहाल वीडियो में कौन सा युवक है, पिस्टल लहरा रहा है उसकी पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.
वहीं, पुलिस पाब्लो रेस्टुरेंट एंड लाउंज के मैनेजर और संचालक से भी पूछताछ कर रही है. ये तस्वीर और ये वीडियो किसी खतरे की घंटी से कम नहीं क्योंकि पूर्व में भी रांची के एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार में गोलीबारी की घटना हो चुकी है जिसके बाद बकायाद पुलिस के द्वारा कई गाइडलाइन जारी किए गए थे. लेकिन उन गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है, जो चिंता की बात है. वहीं, बात की जाए तो पाब्लो रेस्टुरेंट एंड लाउंज को लेकर अक्सर कई बाते सामने आती है जो कानून व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है. ऐसे में पुलिस किस तरह से कार्रवाई करती है ये देखना होगा. बताया जा रहा है कि वीडियो एक युवक ने सोशल मीडिया पर लगाया गया था, जिसके बाद वीडियो वायरल होगया. हालांकि, न्यूज11 भारत वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.