न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के कानपुर में रेलबाजार के एक होटल में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा हैं. पुलिस खुद यहां ग्राहक बनकर पहुंची थी. 16 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं. सभी से पूछताछ की जा रही हैं. जो चार लड़कियां जाजमऊ और रेलबाजार की हैं. लड़कियों ने जानकारी दी कि पैसों का लालच देकर लाया गया था. यह सब कुछ रेलबाजार पुलिस की नाक के नीचे काफी लंबे समय से चल रहा था.
डिलाइट टाकिज से कुछ दूरी पर होटल राजेंद्र पैलेस हैं. पुलिस के अनुसार, यहां लंबे समय से सेक्स रैकेट चलाए जाने की सुचना मिल रही थी.
शनिवार को इसी के कारण अकांक्षा पांडेय ने एक सिपाही को क्लाइंट बनाकर भेजा. मौके पर हर्ष गुप्ता और लोकेश बाजपेयी मिला जिसने लड़कियां उपलब्ध होने की बात कही जाती हैं. सौदा तय होने के बाद सिपाही ने टीम को इशारा किया जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा. एसीपी ने जानकारी दिया कि मैनेजर हर्ष गुप्ता डे और लोकेश बाजपेयी नाईट मैनेजर हैं. बताया जा रहा है कि 10 लड़कों और चार लड़कियां उपलब्ध होने की बात कही गई हैं. सभी से पूछताछ जारी हैं. होटल संचालक समेत सभी पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जाएगी.
11 माह के किराए पर दिया था होटल
होटल कांग्रेस नेता राजेश सिंह का हैं. इनका नाम पहले संतोष राज था. राजेश सिंह ने जानकारी दी कि हरदोई निवासी अशोक पटेल और पुनीत कुमार को देढ लाख रुपए मासिक किराए पर होटल दिया था. यहां इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं, इसकी जानकारी नहीं हैं. समझौते में भी यह साफ हो गया है कि होटल में किसी भी तरह का अनैतिक, अंसवैधानिक अथवा गैरकानूनी कार्य नहीं किया जाएगा.
डीसीपी पूर्वी, सत्यजीत गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि पुलिस को सेक्स रैकेट की शिकायतें मिल रही थी. लीड मिलने के बाद छापा मारकर यहां से लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया हैं. मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं.