झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 23, 2025 झारखंड बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र में सिल्ली के एक व्यक्ति की हत्या
अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: झारखंड बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र में सिल्ली के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. घटना की जांच एवं छानबीन बरलांगा व पश्चिम बंगाल झालदा की पुलिस कर रही है. जानकारी के मुताबिक मुरी ओपी अंतर्गत बीसीरिया गांव निवासी रंजीत महतो के घर पर मरम्मत का काम ब्रोजपुर के मजदूर कर रहे थे. काम देर तक होने की वजह से रंजीत महतो अपने मोटरसाइकिल से सोमवार देर शाम मिस्त्री को झारखंड बंगाल सीमावर्ती क्षेत्र ब्रजोपुर गांव के पास पहुचाने गए थे. वापस लौटने के क्रम में कुजू ब्रजोपुर रास्ते पर स्वर्ण रेखा नदी पुल के समीप अज्ञात लोगों द्वारा रंजीत महतो (40) की हत्या कर दी गई. उनके चेहरे पर किसी बड़ी चीज से मारकर कुचला गया था. पुलिस एवं ग्रामीणों की सहायता से उसे ब्रजोपुर अस्पताल पहुंचाया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से मृत रणजीत महतो के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने बताया कि हत्या या दुर्घटना है जांच के बाद ही बताया जा सकता है.