न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिन हों या रात आवारा कुत्तों का डर अब हमेशा से सबको डराने लगा है. कानपुर, खरगौन व पूणे से आई खबर देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से कुत्तों का आतंक इंसानी जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. भले जगह तीनों अलग अलग हों पर कहानी एक ही है. देश के कई हिस्सों में इस तरह की घटना देखने को मिल रही है. कानपुर में एक बीबीए छात्रा के चेहरे पर 17 टांके लगने की खबर आ रही है. इससे लड़की का चेहरा पूरी तरीके से बिग़ड गया है. खरगौन में तो बच्ची की जान जाते जाते बची वहीं पूणे में एक लड़के की हाथ लहु लुहान हो गया. प्रश्न ये है कि अब इसकी ठोस समाधान क्या हो सकता है.
कानपुर की 21 साल की वैष्णवी साहू बीबीए में फाइनल इयर की छात्रा है, घर से कुछ ही दूरी पर कॉलेज से लौटते वक्त मधुवन पार्क के पास अचानक से तीन कुत्ते टूट पड़े कुछ ही सेकेंड में कुत्तों ने लुझकर उसे सड़क पर गिरा दिया. गाल का मांस नोच कर दो हिस्सों में कर दिया. नाक पर गहरी चोट भी आई खुन की धारा बहने लग गई. छात्रा का अस्पताल पहुंचाया गया, डॉक्टर ने उसके चेहरे पर 17 टांके लगाए. अब वैष्णवी न तो ठीक से बोल पा रही है और न ही खा पा रही है. परिवार वाले आज भी दहशत में हैं. प्रशासन से गुहार लगाया जा रहा है कि कुछ करिए वरना कल किसी और के साथ कुछ हो सकता है.
पुणे में कैमरे में कैद हुआ डरावना मंजर
पिंपरी, चिंचवड़ पुणे सुबह करीब 5 बजे एक युवक काम पर जा रहा था, तभी 7 कुत्तों के झुंड ने घेर लिया, कुत्तों ने उसके हाथ काट लिए साथ ही घसीटकर अपने साथ ले जाने की भी कोशिश कर रहे थे. लड़के ने बचने के लिए बाईक का सहारा लिया पर कुत्तों का झुड लगातार आक्रामक होता रहा.