न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया. पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने यूट्यूब से वीडियो देखकर हत्या की योजना बनाई थी. आरोपी प्रेमी ने महिला पर नजर रखने के लिए मृतक के बेडरूम में गुप्त रूप से सीसीटीवी कैमरा तक लगा रखा था.
हत्या की पहली कोशिश में दोनों ने शराब में नशे की गोलियां मिलाकर मृतक को बेहोश करने की योजना बनाई, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर खुलासा किया कि यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी, जिसमें डिजिटल तकनीक और सोशल मीडिया का भी गलत इस्तेमाल किया गया. पिठौरिया थाना पुलिस की सक्रियता और तेजी से कार्रवाई के चलते यह जघन्य अपराध बेनकाब हो सका. मामले की जांच अब भी जारी है, और पुलिस अन्य संभावित सबूतों की तलाश में जुटी हुई है.