न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दुनिया में कई तरह के अजीबोगरीब चीजें होती रहती है, इनमें से कुछ के बारे में हमें तो पता तक नहीं चल पाता इसमें से एक चीज है नैकड शिप, इन दिनों एक ऐसे जहाज की चर्चा हो रही है जिसमें कपड़ा पहनना जरुरी नहीं है.
न्यूयार्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार यात्रा के शौकीन जो बिना कपड़ों के छुट्टियां मनाना पसंद करते हों. बेअर नेसेसिटिज के साथ खुलकर अपनी जिंदगी जी सकते हैं. ये एक पर्यटक कंपनी है जो क्रूज पर बिना कपड़ों के लोगों को यात्रा की व्यवस्था करवाता है.
इस तरह की यात्रा के लिए खर्च होंगे इतने रुपए
ऐसे यात्रा के लिए 13 से 50 हजार डॉलर यानी कि 13 लाख से 43 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. 968 फुट लंबे जहाज का नाम "द बिग न्यूड बोट" बताया जा रहा है. इस जहाज पर सवार होकर लोग बिना कपड़ों के कैरिबीयन सी में मौज मस्ती कर सकते हैं. जहाज में कपड़े पहनना जरुरी नहीं है.
यह कंपनी ऐसे यात्रा का प्रबंध करवाती है जहां कपड़े पहनने की मनाही है पर इसके भी कुछ कायदे कानून हैं. खेल मनोरंजन व स्वीमिंग के वक्त बिना कपड़ों के रह सकते हैं पर डिनर लंच के वक्त अपना प्रयवेट पार्ट का ढ़ंकना जरुरी हो जाता है.
किसी को अनुचित तरीके से टच करने की है मनाही
बेयर नेसेसिटिज ने साफ कहा है कि बिना कपड़ों का अनैतिक संबंध जैसी चीजों से कोई लेना देना नहीं हैं. यहां अन्य वयक्ति के शरीर को टच करना व छुने पर प्रतिबंध है. जहाज में खुले तौर पर यौन गतिविधि व इस तरह की आग्रह करने पर पूर्णत प्रतिबंध है. यहां बिना कपड़ों के समुद्री मजा का लुत्फ उठाने वालों के लिए फोटो भी लेना सख्त प्रतिबंधित है. क्रुज लाइन पर ये बात साफ लिखी गई है कि जहाज जब बंदरगाह पर खड़ा हो तो यात्री पूरे कपड़े पहन कर ही रहें. स्थानीय लोग यदि जहाज देखने आएं तो कपड़े पहने रहें.