न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार नकेल कसने की काम जारी है, सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों को भी नहीं बख्सा जा रहा है. बिहार के एक ग्रामीण विभाग के एक इंजीनियर के पास लाखों करोड़ों रुपए की संपत्ति होने के बारे में पता चला है. आरोपी के पास कितनी संपत्ति है एजेंसी अभी तक इसका थाह के बारे में पता नहीं लगा पा रहा है, अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी के पास 100 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति हो सकती है. बिहार के इस सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर की पहचान विनोद राय के तौर पर की गई है. आर्थिक अपराध शाखा पटना के आवास व उनके सीतामढ़ी स्थित उनके आवास पर छापा मारा गया, तभी जाकर सरकारी इंजीनियर का खेल के बारे में पता चला. (EOU) ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अपना कार्रवाई तेज कर दी है. कार्रवाई के दौरान EOU की टीम को 35 लाख रुपए नकद व लगभग 20 लाख लाख के आधे जले नोट व लाखों रुपए के पूरे जले नोट भी मिले. इसके साथ ही 12 से अधिक बैंक डिपॉजिट करोड़ों के कीमत की प्लॉट, व सोने की बिस्किट व लाखों के आभूषण बी बरामद किए गए हैं.
हिरासत में विनोद राय
सूत्रों के अनुसार छापेमारी के वक्त विनोद कुमार राय को घर पर ही हिरासत में लेकर पुछताछ की गई. EOU के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं कि आखिर इतनी अकूत संपत्ति विनोद ने अर्जित कैसे की. बताया जा रहा है कि अवैद संपत्ति को छुपाने के लिए विनोद राय की पत्नी ने नोटों को जलाने का प्रयास भी किया. कार्रवाई अब भी जारी है और खई चौंकाने वाला खुलासा भी किए जा सकते हैं.