न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- कर्नाटक के कांग्रेस नेता केसी वीरेंद्र के घर ईडी का छापा पड़ा, इस छापे में 12 करोड़ रुपए नकद बरामद करने की खबर सामने आ रही है. साथ ही 6 करोड़ रुपए की ज्वेलरी भी जब्त की गई है. बताया जा रहा है कि छापेमारी 23 अगस्त को हुई है. असल में ईडी के तरफ से कर्नाटक के विधायक वीरेंद्र व उनके भाई के कुछ ठिकानों पर छापेमारी की गई है. छापेमारी की वजह गैरकानूनी सट्टेबाजी से जुड़ी मनी लांड्रिंग केस बताई जा रही है. इसे लेकर ईडी ने न सिर्फ कर्नाटक बल्कि कई अन्य राज्यों में भी रेड मारी है.
एमएलए हैं केसी वीरेंद्र
केसी वीरेंद्र कांग्रेस के टिकट पर चित्रगुप्त विधानसभा से चुनाव जीतते थे. एमएलए केसी वीरेंद्र पर किंग 567, पप्पी के003 और रत्ना गेमिंग जैसे ऑनलाईन सट्टेबाजी चलाने का आरोप है. साथ ही इनके भाई पर भी कई आरोप हैं. इनके उपर दुबई में डायमंड साफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलॉजी संस्थाओं के चलाने के भी आरोप हैं.
पहले भी ईडी ने की थी रेड
इडी के तरफ से ये रेड शुक्रवार को भी की गई थी. ईडी का कहना है कि वीरेंद्र के तरफ से चलाई जा रही संस्थाएं गेमिंग कारोबार से जुड़ी है. कर्नाटक के बैंगलूरू के अलावा मुंबई जोधपुर व गोवा के कई कैसिनों ओसन रिवर्स पर भी छापे मारी की गई है.