न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कर्नाटक के बेलगावी शहर में एक नाबालिक लड़की के साथ बार-बार गैंगरेप किए जाने की खबर सामने आई है. सुनसान इलाके में लड़की के साथ 6 आरोपियों ने दरिंदगी से बलात्कार किया. साथ ही घटने को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. आरोपियों ने लड़की को धमकाया और जनवरी में आरोपियों के इस गैंग के तीन लोगों ने फिर से उसके साथ बलात्कार किया. इस दर्दनाक अपराध की जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो उन्होंने एपीएमसी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बेलगावी पुलिस आयुक्त बोरासे भूषण गुलाबराव ने बताया कि आरोपी बालिग है.
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
बेलगावी पुलिस आयुक्त बोरासे भूषण गुलाबराव ने बताया कि आरोपी बालिग है. आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ पॉस्को का मामला दर्ज किया गया है. आयुक्त ने बताया कि दिसंबर में किसी आरोपी ने नाबालिक लड़की से दोस्ती की और उसे एक सुनसान जगह पर ले गया. इसके बाद आरोपी ने अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया फिर आरोपियों ने लड़की के साथ बलात्कार किया. साथ ही आरोपियों ने अपने मोबाइल पर इस दर्दनाक घटना की वीडियो बनाई. इसके बाद जनवरी में फिर से वीडियो लीक करने की धमकी दी और उनमें से तीन ने उसके साथ फिर बलात्कार किया.