न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हरियाणा के नूंह जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया. यहां एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़का अपनी 40 वर्षीय सौतेली मां के साथ फरार हो गया है. इस घटना से न सिर्फ गांव बल्कि पूरे जिले में चर्चा का माहौल हैं.
पिता ने दर्ज कराई शिकायत
नाबालिग के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी. इसके बाद उसने दूसरी शादी की और नई पत्नी बीते 15 वर्षों से उसके साथ रह रही थी. पहली पत्नी से हुए बेटे को कुछ समय पहले ही वह अपने पास लेकर आया था. बेटा सौतेली मां को सम्मानपूर्वक 'मां' कहता था और पैर भी छूता था, लेकिन किसी को यह अंदेशा नहीं था कि दोनों के बीच प्रेम संबंध पनप रहे हैं.
अचानक दोनों हुए लापता
कुछ दिन पहले लड़का और उसकी सौतेली मां घर से अचानक लापता हो गए. जब पिता ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी, तो उसे पता चला कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है. हालांकि पिता का कहना है कि बेटा अभी नाबालिग है और यह विवाह अवैध है.
बालिग होने के दस्तावेज जांच के दायरे में
पुलिस के अनुसार, लड़के ने कोर्ट में खुद को बालिग बताते हुए कुछ दस्तावेज पेश किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. यदि वह नाबालिग पाया गया, तो शादी को अवैध माना जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सौतेली मां लेकर गई जेवर और नकदी
पीड़ित पिता ने यह भी बताया कि जाते-जाते उसकी पत्नी घर से 30 हजार रुपये नकद, चांदी की पायजेब, सोने के कुंडल, हथफूल और चांदी की तगड़ी भी साथ ले गई है. पीड़ित ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और आरोपी महिला पर सख्त कार्रवाई की जाए.
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों की तलाश और दस्तावेजों की जांच में जुटी है. यह मामला कानूनी और सामाजिक दोनों ही नजरिए से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है.