रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के इसरी बाजार में लायंस क्लब एवं नवजीवन नर्सिंग होम के सहयोग से निशुल्क चिकित्सीय जांच शिविर का आयोजन किया गया है. जहां लाइंस क्लब के सदस्यों एवं नवजीवन नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर जांच शिविर की शुरुआत की है. जिसमें गरीब असहायक लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाइयां दी गई. शिविर के माध्यम से लोगों को हर्निया, बवासीर, शुगर, ब्लड प्रेशर सहित हड्डी की विशेष मशीन के द्वारा जांच किया जा रहा है. जहां मशीन के द्वारा लोगों की हड्डी की स्थिति बताई जा रही है.
वहीं इस जांच शिविर में जरूरतमंदों को निशुल्क ऑपरेशन की भी व्यवस्था की गई है. जांच शिविर में नवजीवन नर्सिंग होम के चार डॉक्टरों की टीम के द्वारा लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है. वहीं इस जांच शिविर से लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया. वहीं जांच शिविर में लाइंस क्लब के अध्यक्ष पवन बरनवाल सहित कैलाश माथुर, उमेश उजाला, शिवकुमार जायसवाल, आलोक डागा, रामकिशोर शरण, बलवंत बरनवाल सहित नवजीवन नर्सिंग होम के डॉक्टर स्वाति बगड़िया, डॉक्टर निशाकर तिवारी, डॉक्टर पवन प्रसाद वर्मा, डॉक्टर फराज जमील, डॉ अमित कुमार, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.