ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: पर्वतपुर कोल ब्लाक से जुड़े रैयत कल्याण ट्रस्ट के रैयतो की बैठक शुक्रवार को प्रखंड के नावाडीह स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के नेतृत्व में संपन्न हुई. जहां रैयतों ने पूर्व विधायक का माला पहनकर स्वागत किया व अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र सौंपा. रैयतों का कहना है कि जेएसडबल्यू प्रबंधक व उनके सहयोग व मार्गदर्शन से रैयत कल्याण ट्रस्ट का गठन किया गया है. कंपनी के द्वारा ट्रस्ट के माध्यम से पांच हजार रूपये प्रतिमाह की दर से 120 रैयतों को मानदेय के रूप में भुगतान किया जा रहा है,परंतु वर्तमान समय में ये मानदेय जीविकोपार्जन के लिए पर्याप्त नहीं है. इसलिए सभी पूर्व नियोजित रैयतों को जल्द से जल्द नियमित करने ,मानदेय की राशि दोगुना किया जाए,मानदेय राशि का भुगतान प्रत्येक माह के एक से सात तारीख के बीच किया जाए, ट्रस्ट के अंतर्गत कार्यरत रैयतों को विकित्सा सुविधा व आकस्मिक दुर्घटना बीमा उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई है. इस संबंध में पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा उक्त कोल ब्लाक को चालू करने के लिए जिंदल कंपनी को भारत सरकार के द्वारा दो वर्ष पहले ही अनुमति दी गई है, परंतु वर्तमान राज्य सरकार के द्वारा कुछ कागजी कार्रवाई नही होने के कारण लीज में अनुमति नहीं मिली है.
इस मौके अध्यक्ष धनंजय महतो, मंडल अध्यक्ष पंकज शेखर, अनिल दसोंधी, मुखिया अजय रजवार, शीतल सिंह,सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ ठाकुर, राकेश मुखर्जी, बबलू धीवर, मोहित राय, संजय, पृथ्वीराज सिंह, रीना, अनिल चंद्र महतो, शक्तिपद बाउड़ी, जितेंद्र कुमार हजारी, गणेश रजवार, अनाथ बनर्जी समेत सैकड़ो रैयत मौजूद रहे.