Sunday, Aug 10 2025 | Time 07:27 Hrs(IST)
  • Jharkhand weather update: झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, 13 अगस्त से फिर सक्रिय होगा मानसून
  • रांची: जेल से छूटा, फिर भी खत्म नहीं हुआ दर्द छेड़खानी के आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान
झारखंड


एनएमडीसी रोहने कोल परियोजना के ग्रामीण एवं कंपनी के अधिकारियों के बीच हुई बैठक

परियोजना के नीति निर्धारण एवं ग्रामीणों की सुख सुविधा पर हुई चर्चा परिचर्चा
एनएमडीसी रोहने कोल परियोजना के ग्रामीण एवं कंपनी के अधिकारियों के बीच हुई बैठक

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क: एनएमडीसी के अधीन रोहने कोल माइंस परियोजना अंतर्गत पोषक क्षेत्र के बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत पसेरिया 2 स्थित विद्यालय प्रांगण में कंपनी एवं ग्रामीणों के बीच बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया चरका करमाली एवं संचालन ग्रामीण देवनारायण गंझू ने किया. बैठक में परियोजना के उप माहाप्रबंधक सुधीर राजेश्वर सिंह ने कंपनी की सरकार द्वारा आवंटन, कंपनी की नीति, सिद्धांत रैयतों की दी जाने वाली मुआवजा, सुविधा की जानकारी देते हुए कहा कि इस परियोजना को केंद्र सरकार मिनिस्ट्री ऑफ़ कोल इंडिया द्वारा कोल बेरिंग एक्ट के तहत 2021 में आवंटन की गई है. अब तक परियोजना क्षेत्र में 5 जून 2025 को सेक्शन 9 लग चुकी है. सेक्शन 11 के बाद भूमि अधिग्रहण कार्य शुरू कर दी जाएगी. इस परियोजना में कुल 825 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें लगभग 106 एकड़ भूमि निजी अर्थात रैयती भूमि का अधिकरण करना है. 
 
परियोजना भूमि अधिग्रहण 2013 के तहत ही आरएनआर प्लान बनाकर रैयतों एवं ग्रामीणों को हर सुविधा देने के लिए तैयार है. अभी पूर्ण अधिकार सरकार द्वारा नहीं मिला है. सेक्शन 14 लगते- लगते कंपनी भी अपना सारा पॉलिसी तैयार कर लेगी. उन्होंने आगे कहा कि एनएमडीसी कंपनी भारत सरकार का उपक्रम कंपनी है जो भी कंपनी पॉलिसी तैयार करेगी वह सभी रैयत एवं ग्रामीणों के हित के लिए होगी. कंपनी के अधिकारी द्वारा नीति निर्धारण की जानकारी देने के बाद ग्रामीणों ने जेएसडब्ल्यू कंपनी द्वारा ली गई भूमि का निवारण, उच्च न्यायालय में चल रहे लंबित मामले, जमीन के बदले जमीन, पुनर्वास, सुख सुविधा, विकास, नौकरी की पूरी जानकारी मांगी गई. इस पर अन्य अधिकारियों ने कहा कि जो भी मामला है वह सीबी एक्ट के तहत ट्रिमिनल के माध्यम से सेक्शन 14 लगते-लगते सभी तरह का विवादों को सुलझा लिया जाएगा. आप रैयतों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई या परेशानी नहीं होगी. 
 
अंत में अध्यक्षता कर रहे मुखिया चरखा करमाली ने कहा कि कंपनी को नीति निर्धारण स्पष्ट करना होगा. आदिवासी समाज अधिक नहीं बोल पाते हैं तो सरकार और कंपनी इसका फायदा नहीं उठावें. वाजिब मुआवजा रैयतों को मिलनी चाहिए. नौकरी एवं रोजगार की व्यवस्था एमयू कंपनी के माध्यम से नहीं बल्कि डायरेक्ट एनएमडीसी रैयतों से बात करें. ना सांसद, ना विधायक, ना मुखिया से बात करने की जरूरत है. सुविधा के अनुसार रैयतों के बीच कमेटी बनाकर कंपनी सीधा उस कमेटी से बात करें. रैयतों को सीधा लाभ मिलेगा तो कोयला निकालने में रैयत कंपनी को पूर्ण सहयोग करेंगे. मुखिया श्री करमाली ने कहा कि जिस गैर मजरूआ जमीन पर रैयतों का कब्जा या दखल है उसका भी मुआवजा का भुगतान करना होगा. बैठक में ग्रामीण जोपल मांझी, महेंद्र मांझी, मोतीलाल मांझी, शंकर सोरेन, किशोर हांसदा, वीरेंद्र किस्कू ,राजेश गंझू, जेमिक सोरेन, गणेश मांझी, दीपक सोरेन, उमेश सोरेन, बालेश्वर गंझू,राजेंद्र सोरेन, सीमा देवी,जयंती देवी, सुनीता देवी, शांति देवी, सुमिता बेसरा सहित सैकड़ो महिला पुरुष ग्रामीण शामिल थे. जबकि कंपनी की ओर से खनन विभाग के उप महाप्रबंधक बीपी महुदवाले, उप महाप्रबंधक सुधीर राजेश्वर सिंह, भूगर्भ के उप महाप्रबंधक नसीम अंसारी, सहायक महाप्रबंधक आशीष राय, खनन के वरिष्ठ प्रबंधक अमलेंदु अमर प्रकाश, क्रैडल के पंकज कुमार सिंहा रोशन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
 

 

 

 

 
अधिक खबरें
स्वर्णरेखा नदी में मिली किशोरी की लाश, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 9:10 PM

उलीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 1 में शुक्रवार को स्वर्णरेखा नदी में एक अज्ञात युवती का शव बहता हुआ दिखाई देने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उलीडीह थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि वह काशी डी हाई स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी.

खूंटी जाने के दौरान सड़क हादसे में दो सगे भाई और साडू की मौत
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 8:32 PM

अड़की थाना क्षेत्र अंतर्गत तमाड़–खूंटी रोड के खुदीमाड़ी में शनिवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई और एक साड़ू शामिल हैं.

RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:44 PM

कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार आरपीएफ रांची मंडल सतर्क मोड में कार्य कर रही है. 08.08.2025 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस से एक महिला यात्री का मोबाइल फोन प्लेटफार्म संख्या 01 से चोरी हो गया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: टाटानगर रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट-टर्मिनेट.. यात्रियों को अलर्ट रहने की सलाह
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:10 PM

आने वाले दिनों में टाटानगर रेल मंडल और इससे जुड़े प्रमुख रूटों पर ट्रेनों के संचालन में व्यापक बदलाव किए जा रहे हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, कई ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रोका जाएगा यानी उन्हें शॉर्ट-टर्मिनेट या शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा.

भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 7:03 PM

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शनिवार को भरनो टँगराटोली स्थित डाईर जतरा टांड मैदान में राजी पड़हा सरना प्रर्थना सभा प्रखण्ड कमिटी भरनो एवं आदिवासी समाज के अगुवाओं के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ सरना झण्डा स्थापित कर और बिरसा मुंडा,फूलो झानो,बीर बुद्धू भगत आदि महापुरुषों के तस्वीर पर