न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा संचालित नमो बुक बैंक को समाज का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसी कड़ी में सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा बड़ी संख्या में पुस्तकें बुक बैंक को भेजी गई है. भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने चेंबर ऑफ कॉमर्स परिवार के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया. उन्होंने कहा कि स्थापना काल से ही इस बुक बैंक को समाज का सहयोग मिल रहा है. मुझे खुशी है कि जन सरोकार के लिए शुरू हुई इस पहल को अब रांची से बाहर के लोग भी सहयोग कर रहे हैं.
संजय सेठ ने कहा कि यह बुक बैंक सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि झारखंड के कई जिलों के विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन में सहयोगी सिद्ध हुआ है. इस बुक बैंक की स्थापना से कई ऐसे बच्चे जो ग्रामीण परिवेश में रहते हैं या फिर शहर में जिनको पढ़ाई में रुचि है और वह किताब नहीं ले पाते हैं ऐसे बच्चे हमारे बुक बैंक से किताब लेकर अपने पढ़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं. इस पुनीत कार्य में रांची के जो भी लोग अपनी पुराने पुस्तक देना चाहते हैं, वह हमारे कार्यालय से संपर्क कर अपनी किताबें दे सकते हैं ताकि जरूरतमंद बच्चों इसका लाभ ले सके.