न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार ने राज्य के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. झारखंड में पुलिस, कक्षपाल, उत्पाद सिपाही और होमगार्ड के पदों पर सीधी नियुक्ति होगी. इसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की अनुशंसा पर नियुक्ति परीक्षा आयोजित की जाएगी. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पुलिस, कक्षपाल, होमगार्ड, उत्पाद सिपाही संयुक्त भर्ती नियमावली 2025 को स्वीकृक्ति दे दी है. इसके बाद गृह विभाग ने संबंधित गजट भी जारी कर दिया है. जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने कहा कि चीज केवल पेपर पर ही ना रहे, जल्द से जल्द परीक्षाएं होनी चाहिए, क्योंकि हमारी उम्र सीमा भी खत्म हो रही है.