Saturday, Jul 19 2025 | Time 10:10 Hrs(IST)
  • रांची के खादगढ़ा टीओपी की दीवार गिरी
  • रांची से हवाई सफर हुआ सस्ता: टिकट के दाम में 3 से 4 हजार की गिरावट, जानिए वजह
  • झारखंड में कोचिंग सेंटरों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ला रही नया कानून
  • 23 जुलाई को पलामू प्रमंडलीय कांग्रेस कमेटी का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा आयोजित
  • भारत के 34 मछुआरों को बांग्लादेश ने पकड़ा, वापसी के लिए केंद्र सरकार ने बनाया दबाव
  • Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड


हजारीबाग में शिक्षा विभाग में 'अंधेरगर्दी', प्रधानाध्यापक पद ठुकराया, अब सीआरपी संभालेंगे कमान !

मध्य विद्यालय ओरिया सदर में प्रभार को लेकर ''किचकिच''
हजारीबाग में शिक्षा विभाग में 'अंधेरगर्दी', प्रधानाध्यापक पद ठुकराया, अब सीआरपी संभालेंगे कमान !

प्रशान्त/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: शिक्षा विभाग एक अजीबोगरीव स्थिति से जूझ रहा है, जहां प्रधानाध्यापक के पद पर शिक्षकों की अनिच्छा के कारण अब संकुल साधन सेवी (सीआरपी) को विद्यालय का प्रभार सौंप दी गई है. सदर बीईईओ द्वारा जारी एक चौकाने वाले पत्र ने इस बात का खुलासा किया है. पत्रांक 158 दिनांक 10-07-2025 की जारी इस पत्र ने पूरे शिक्षा जगत में हलचल मचा दी है. यह आदेश डीएसई के निर्देश पर जारी किया गया बताया जा रहा है. इससे विभाग के भीतर चल रही अव्यवस्था खुलकर सामने आ गई है. यह विडंबना ही है कि एक और शिक्षक प्रधानाध्यापक पट के लिए सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटा रहे हैं वहीं दूसरी और स्थानीय स्तर पर वरीय शिक्षक इस जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं. विद्यालय में कक्षा 1 से 5 के लिए मार्टिना तिकी, गीता कुमारी, कुमारी सुमनलता सिन्हा, दीपक कुमार और खेमन गोप जैसे शिक्षक मौजूद हैं. वहीं कक्षा 6 से में स्नेहा भारती, रानी राज दुलारी और देवांजना कार्यरत हैं. शिक्षकों की पर्याण संख्या होने के बावजूद प्रधानाध्यापक का पद खाली पड़ा है. गौरतलब है कि शिक्षकों में से एक मार्टिना तिकों कैंसर से पीड़ित होने के कारण अवकाश पर हैं. उनकी अनुपस्थिति में प्रभार लेना और भी जटिल हो गया है.

 

विभाग से सवाल

शिक्षाविदों और विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम आने वाले दिनों में विभाग को एक गंभीर शैक्षिक संकट में धकेल सकता है. संकुल साधन सेवी जिनका प्राथमिक कार्य शैक्षणिक सहायता और पर्यवेक्षण है, को प्रशासनिक प्रभार सौंपना शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालय प्रबंधन दोनों पर नकारात्मक प्रभाव सकता है. यह स्थिति तब और अधिका चिंताजनक हो जाती है जब योग्य और अनुभवी शिक्षक प्रधानाध्यापक जैसे महत्वपूर्ण पद का प्रभार लेने से कतरा रहे हैं. क्या शिक्षा विभाग इस अप्रत्याशित और संभावित रूप्प से घातक फैसले के पीछे के तकों को स्पष्ट करेगा?

क्या इस नई 'अधिरगदों से उत्पन्न होने वाले गंभीर परिणामों

 

मध्य विद्यालय ओरिया सदरः 'प्रभारी' की कुर्सी पर ग्रहण

इस नई 'परिपाटी' का केंद्र मध्य विद्यालय ओरिसा सदर  है. यहां प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद को लेकर भारी 'किचकिच' चल रही है. विद्यालय में कार्यरत कोई भी शिक्षक इस जिम्मेदारी को लेने को तैयार नहीं है और सभी अपनी-अपनी दलीलें पेश कर सी हैं. यहां तक कि जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) और अन्य संबंधित अधिकारी भी किसी शिक्षक को प्रभार दिलवाने में नाकाम साबित हुए हैं.

 

शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवालः सीआरपी को प्रभार देना कितना जायज?

विद्यालयों को सुचारू रूप से चलाने में पदाधिकारियों की यह विफलता जिले की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. ऐसे में संकुल साधन सेवी को वेतन भुगतान के लिए अनुपस्थिति विवरणी सहित विद्यालय से जुड़े कार्यों के लिए प्राधिकृत करना अपने आप में एक बड़ा प्रश्नचिह है. किस विभागीय प्रावधान के तहत यह असाधारण निर्णय लिया गया है यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. पर विचार किया जाएगा? यह देखना वाकी है कि हजारीबाग को शिक्षा व्यवस्या पर इस चौकाने वाले चलन का क्या असर होता है.

 


 


 


 


 


 


 



 

अधिक खबरें
Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून का कहर! 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी
जुलाई 19, 2025 | 19 Jul 2025 | 6:16 AM

झारखंड में फिलहाल मानसून कमजोर पड़ गया है, जिससे लगातार हो रही बारिश से लोगों को कुछ राहत मिली हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती हैं. हालांकि मानसून का ये हाल शायद ही कुछ दिन रहने वाला हैं क्योंकि दोपहर बाद राज्य के कुछ हिस्सों में एक या दो बार मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई गई हैं.

चाईबासा में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया, सड़कों पर किया प्रदर्शन
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:51 PM

सदर प्रखंड के तमाड़बाध पंचायत के पांच गांव दुम्बीसाई, तोलगोए, खप्पर साईं, सिकुरसाई, तामाडबाध और गौशाला में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सभी मानकी मुंडा, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, कॉलेज के छात्रों एवं महिला समिति की सदस्यों ने पदयात्रा की.

लापरवाही की शिकार राज्य सरकार की छात्रों को वितरित की जाने साइकिल योजना
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:24 PM

राज्य सरकार के कल्याण विभाग की महती योजना अब अधिकारियों की लापरवाही का शिकार बन रहा है. गावों के गरीब छात्र छात्राएं को नियमित विद्यालय जाने की प्रतिबद्धता के तहत सरकार की कल्याण विभाग द्वारा हाईस्कूल पहुंचने के लिए साइकिल प्रदान करने की योजना संचालित की गई है. जिसके तहत चयनित छात्र छात्राओं की सूची उपलब्ध होते

केड़ में ट्रैक्टर पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, गांव में मचा कोहराम
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:17 PM

छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत अंतर्गत कारीमाटी (तेतर टोला) में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के पलटने से चालक चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वह कारीमाटी गांव का रहने वाला था और पच्चु सिंह का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन सिंह ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था. खेत में अधिक कीचड़

झारखंड हाई कोर्ट से राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को राहत, बर्खास्तगी का आदेश रद्द
जुलाई 18, 2025 | 18 Jul 2025 | 10:10 PM

झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष काजल यादव को बड़ी राहत देते हुए उनकी बर्खास्तगी के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने मामले को पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है और आदेश पारित करने से पहले प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.