डीआईजी के.एल. अरुण होंगे मुख्य अतिथि
अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
बुंडू/डेस्क: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) द्वारा युवाओं को देश सेवा से जोड़ने और बेहतर करियर अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से एक विशेष भर्ती एवं जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के तहत 17 जुलाई गुरुवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे, अमानत अली इंटर कॉलेज, बुंडू में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इस सेमिनार में विद्यार्थियों और युवाओं को तटरक्षक बल में भर्ती की प्रक्रिया, पात्रता, प्रशिक्षण, और सेवा की प्रकृति आदि की जानकारी दी जाएगी.
सेमिनार में भारतीय तटरक्षक बल के प्रधान निदेशक (भर्ती) डीआईजी के. एल. अरुण बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. साथ ही तटरक्षक बल की विशेष टीम, समाजसेवी विनय महतो धीरज, रक्षा राज्य मंत्री के सलाहकार एस. डी. सिंह, एवं शिक्षाविद श्री रमेन्द्र कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम के आयोजकों ने क्षेत्र के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है, ताकि वे भारतीय तटरक्षक बल में शामिल होकर राष्ट्र सेवा का अवसर प्राप्त कर सकें.
यह कार्यक्रम युवाओं के लिए न केवल एक सुनहरा करियर विकल्प है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का प्रेरणादायक मंच भी है.
यह भी पढ़ें: ओबीसी सलाहकार परिषद की बैठक में शामिल हुईं पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद